in

बिरयानी देश में लगातार नौवें साल फेवरेट डिश: 2024 में हर सेकेंड 2 ऑर्डर ऑर्डर किए गए, डोसा 2.3 करोड़ ऑर्डर के साथ दूसरे नंबर पर Business News & Hub

बिरयानी देश में लगातार नौवें साल फेवरेट डिश:  2024 में हर सेकेंड 2 ऑर्डर ऑर्डर किए गए, डोसा 2.3 करोड़ ऑर्डर के साथ दूसरे नंबर पर Business News & Hub

[ad_1]

नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर स्विगी ने ऑर्डर पैटर्न पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनके अनुसार, देश में 2024 में बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई। खास बात यह है कि पिछले 9 सालों में बिरयानी भारत में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश है। इस साल भारत में हर एक सेकेंड में दो बिरयानी और 1 मिनिट में 158 बिरयानी ऑर्डर की।

स्विगी के अनुसार, 2024 में 8.3 करोड़ ऑर्डर के साथ बिरयानी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाले डिश की लिस्ट में सबसे आगे रही। वहीं, मसाला डोसा 2.3 करोड़ ऑर्डर के साथ दूसरे नंबर पर रहा। मसाला डोसा खाने में बेंगलूरू ने इस साल भी अपना दबदबा कायम रखा है। वहां के लोगों ने एक जनवरी से 22 नवंबर के बीच 25 लाख डोसा ऑर्डर किए।

रात 12 से 2 बजे के बीच चिकन बर्गर सबसे पसंदीदा स्विगी की ‘फूड ट्रेंड रिपोर्ट’ के मुताबिक, चिकन बर्गर के बाद बिरयानी देर रात खाई जाने वाली दूसरी सबसे पसंदीदा डिश रही। देर रात 12 से 2 बजे के बीच चिकन बर्गर के सबसे ज्यादा 18.4 लाख ऑर्डर किए गए। दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में छोले, आलू पराठा और कचौरी सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई। इसके अलावा, ट्रेनों में बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाली डिश में से एक थी।

मिठाइयों में रसमलाई और सीताफल आइसक्रीम पसंदीदा ​​​​​​​स्विगी की रिपोर्ट के अनुसार, प्लेटफॉर्म की क्विक डिलीवरी सर्विस, बोल्ट ने भी सुर्खियां बटोरीं। बीकानेर में मिठाई के शौकीन व्यक्ति को महज 3 मिनट में आइसक्रीम के तीन फ्लेवर मिले, जो स्विगी के संचालन की गति को प्रदर्शित करता है। इस साल मिठाइयों में रसमलाई और सीताफल आइसक्रीम पसंदीदा रहे।

डिलीवरी के लिए 1.96 अरब किमी की यात्रा रिपोर्ट के मुताबिक, स्विगी के डिलीवरी पार्टनर्स ने कुल 1.96 अरब किलोमीटर की यात्रा तय की। यह कश्मीर से कन्याकुमारी तक 5.33 लाख बार जाने के बराबर है। स्विगी की सबसे बेहतरीन परफॉर्म करने वाले डिलीवरी पार्टनर्स की लिस्ट में टॉप पर कपिल कुमार पांडे रहे, जिन्होंने मुंबई में 10,703 डिलीवरी दीं। कोयंबटूर की कलीश्वरी एम 6,658 ऑर्डर डिलीवर कर महिला पार्टनर्स में सबसे आगे रहीं।

स्विगी में ऑर्डर के ये रिकॉर्ड भी बनें

  • बेंगलूरू के एक ग्राहक ने इस साल पास्ता पर 49,900 रुपए खर्च किए। उसने लगभग 55 अल्फ्रेडो, 40 मैक एंड चीज और 30 स्पेगेटी प्लेट्स ऑर्डर कीं।
  • स्विगी पर इस साल डिनर के लिए 21.5 करोड़ ऑर्डर किए गए, जो लंच से करीब 29% ज्यादा हैं।
  • चिकन रोल 24.8 लाख ऑर्डर के साथ सबसे पसंदीदा स्नैक्स रहा। चिकन मोमोज 16.3 लाख ऑर्डर के साथ दूसरे और पोटैटो फ्राइज 13 लाख ऑर्डर के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बिरयानी देश में लगातार नौवें साल फेवरेट डिश: 2024 में हर सेकेंड 2 ऑर्डर ऑर्डर किए गए, डोसा 2.3 करोड़ ऑर्डर के साथ दूसरे नंबर पर

क्रिसमस के दिन रूस ने किया यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर बड़ा हमला, बरसीं मिसाइलें – India TV Hindi Today World News

क्रिसमस के दिन रूस ने किया यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर बड़ा हमला, बरसीं मिसाइलें – India TV Hindi Today World News

Russia targets Ukrainian energy infrastructure on Christmas Day Today World News

Russia targets Ukrainian energy infrastructure on Christmas Day Today World News