in

बिन ब्याही मां बनीं थीं अविका गौर? बच्चा छुपाकर रखने पर खुद कही थी ये बात Latest Entertainment News

बिन ब्याही मां बनीं थीं अविका गौर? बच्चा छुपाकर रखने पर खुद कही थी ये बात Latest Entertainment News

[ad_1]

Avika Gor Pregnancy Rumors: ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर मिलिंग चंदवानी के साथ सगाई कर ली है. एक्ट्रेस पांच सालों से मिलिंद को डेट कर रही थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार अविका के बिना शादी के ही मां बनने की खबरें आई थीं. ऐसा दावा किया जा रहा था कि एक्ट्रेस और उनके को-एक्टर मनीष रायसिंघन का एक बच्चा है. तब इन खबरों की सच्चाई खुद अविका गौर ने बताई थी.

#

अविका गौर और मनीष रायसिंघन ने एक साथ कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ में काम किया था. दर्शकों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी. शो से अविका और मनीष की काफी अच्छी दोस्ती भी हो गई थी जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थी. ऐसा भी कहा जाने लगा था कि दोनों का एक बच्चा है जिसे उन्होंने सबसे छुपाया हुआ है.

अविका ने बताया था बिन ब्याही मां बनने की अफवाहों का सच
सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में अविका गौर ने शादी के बिना बच्चा करने वाली अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने खुलासा किया था कि जिस एक्टर के साथ उनका नाम जोड़ा गया वो उनसे उम्र में 18 साल बड़े हैं और उनके पिता से थोड़े ही छोटे हैं. अविका गौर ने कहा था- ‘अफवाहें बेबुनियाद थीं. ये नामुमकिन है. ऐसा खबरें थीं कि हमने बच्चा छुपा कर रखा है.’

18 साल बड़े एक्टर को डेट कर रही थीं अविका? बताया सच - Avika gor on dating  rumours with manish raisinghan in the past says it was awkward tmovp

‘मेरे पापा से थोड़े ही छोटे हैं वो’
अविका गौर ने आगे ‘ससुराल सिमर का’ में को-एक्टर रहे मनीष रायसिंघन को लेकर कहा था- ‘हम बहुत करीब हैं, अब भी. मेरी जिंदगी में उनकी हमेशा बहुत अहमियत रहेगी. 13 साल की उम्र से लेकर अब तक के मेरे सफर में, वो मेरे सबसे करीबी दोस्त रहे हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. वैसे वो मुझसे 18 साल बड़े हैं. जब मैंने देखा कि वो अपने अंदर के बच्चे को कैसे जिंदा रखते हैं, तो ये सीखने लायक बड़ी बात है. आज भी जब लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या हमारे बीच कुछ चल रहा था, तो मैं कहती हूं कि यार, मेरे पापा से थोड़े ही छोटे हैं वो.’

[ad_2]
बिन ब्याही मां बनीं थीं अविका गौर? बच्चा छुपाकर रखने पर खुद कही थी ये बात

जयशंकर बोले- ओसामा को पाकिस्तान ने छुपाकर रखा:  उसपर भरोसा करना मुश्किल; भारत क्या करे किसी को यह तय करने का हक नहीं Today World News

जयशंकर बोले- ओसामा को पाकिस्तान ने छुपाकर रखा: उसपर भरोसा करना मुश्किल; भारत क्या करे किसी को यह तय करने का हक नहीं Today World News

U.S. CENTCOM chief Gen. Michael Kurilla terms Pakistan a ‘phenomenal partner’ in counter-terrorism   Today World News

U.S. CENTCOM chief Gen. Michael Kurilla terms Pakistan a ‘phenomenal partner’ in counter-terrorism Today World News