
[ad_1]

फोटो नंबर-12अटेली में जनसभा को संबोधित करते पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला। स्त्रोत-प्रवक्
नारनौल। पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि अभी विधानसभा चुनाव को 40 दिन का समय है। कार्यकर्ता तैयारी में जुट जाएं। जनता का सहयोग रहा, तो फिर से सत्ता की चाबी आपके हाथ में होगी। वह अटेली, अटेली शहर, मिर्जापुर बाछौद, सागरपुर, दुलोठ जाट, अटाली की ढाणी, दौंगड़ा अहीर, इसराना, चेलावास व खरखड़ा बास में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
दुष्यंत ने कहा कि सरकार में रहते उन्होंने क्षेत्र में बिना भेदभाव विकास कार्य करवाए। सड़कों के कायाकल्प पर करोड़ों रुपये खर्च किए। उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि अगर भाजपा की नीयत ठीक होती, तो पड़ोसी राज्य राजस्थान में उनकी ही सरकार है। वहां बुढ़ापा पेंशन महज 700 रुपये है। सरकार में रहकर हर साल ढाई सौ रुपये बढ़ाकर हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन 3 हजार रुपये तक पहुंचाई। कहा कि अटेली विधानसभा बनने के बाद यहां की जनता ने दो बार भाजपा व एक बार कांग्रेस के विधायक बनाए। यहां की जनता राष्ट्रीय नेता के चेहरे को देखकर वोट देती रही। जब विकास की बात आती है, तो यहां कुछ नहीं है। इन 15 सालों में किसी भी विधायक ने अटेली में कोई बड़ा प्रोजेक्ट लाकर नहीं दिया। कहा कि बाछौद हवाई पट्टी पर पहले हवाई जहाज नहीं उड़ते थे, अब 10 हवाई जहाज उड़ रहे हैं। इस मौके पर जजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, रविंद्र सांगवान, अभिमन्यु राव, सुरेश शास्त्री, सिकंदर गहली, बेदू रातां, धर्मबीर प्रधान, महेंद्र बड़ेसरा, राजकुमार खातोद, सुरेंद्र पटीकरा, धर्मपाल तोबड़ा, अजय एडवोकेट, डाॅ. राजकुमार, कर्मबीर यादव, सुविधा शास्त्री आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
बिना भेदभाव करवाए विकास कार्य, सड़कों के कायाकल्प पर करोड़ों रुपये किए खर्च : दुष्यंत