in

बिना बुमराह के भी टीम इंडिया जीत लेगी चैंपियंस ट्रॉफी? जानें क्यों है चैंपियन बनने की दावेदार Today Sports News

बिना बुमराह के भी टीम इंडिया जीत लेगी चैंपियंस ट्रॉफी? जानें क्यों है चैंपियन बनने की दावेदार Today Sports News

[ad_1]

2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के शुरू होने में 10 दिन से भी कम का समय बचा है. टीम इंडिया समेत सभी टीमों के लिए अपने स्क्वॉड में बदलाव की अंतिम तारीख 11 फरवरी है, टीमें रात 12 बजे तक कोई भी बदलाव कर सकती हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे ODI में वापसी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. बुमराह इस बड़े टूर्नामेंट के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो भारतीय दल मायूस जरूर होगा. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि बिना बुमराह टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को नहीं जीत सकती.

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में चोटिल हुए थे. बुमराह की पीठ में चोट लगी थी, जिस कारण वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और टीम इंडिया मुकाबला 6 विकेट से हार गई थी. बुमराह अभी NCA में हैं, जहां वह जल्द ठीक होने के लिए मेहनत कर रहे हैं. बुमराह महत्वपूर्ण प्लेयर हैं, लेकिन उनके बिना भी टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है, चलिए आपको बताते हैं कैसे.

जसप्रीत बुमराह के बिना टीम इंडिया का पेस अटैक

चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह समेत 3 तेज गेंदबाज शामिल किए गए थे. उनके साथ स्क्वॉड में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने जिस तरह गेंदबाजी की, वह हमें भरोसा दिलाता है कि बाएं हाथ का ये गेंदबाज विरोधियों के टॉप बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाला है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले 3 T20 मैचों में अर्शदीप ने 4 विकेट लिए थे. इसमें अच्छी बात ये थी कि वह शुरूआती ओवरों में विकेट चटका रहे थे. अर्शदीप ने 8 अंतर्राष्ट्रीय ODI मैचों में 12 विकेट लिए हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी की भी वापसी हुई, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में 3 विकेट लिए थे. शमी के पास काफी अनुभव है. उन्होंने 103 अंतर्राष्ट्रीय ODI मैचों में 197 विकेट लिए हैं.

दुबई में स्पिनर्स निभाएंगे महत्वपूर्ण रोल

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा, यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है जो भारत के लिए पॉजिटिव पॉइंट है. वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा के रूप में भारत के पास 4 स्पिनर्स है, जिनमें से 3 खिलाड़ी प्लेइंग 11 में हो सकते हैं. दुबई में मिडिल ओवरों में काफी टर्न होता है, ये भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है.

हर्षित राणा बन सकते हैं जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट

चैंपियंस ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह बाहर होते हैं तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे आगे नाम हर्षित राणा का है, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर ODI डेब्यू किया. हर्षित ने अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी की थी, उन्होंने 53 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे. हर्षित राणा 145 km प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद करते हैं, वह बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर अच्छे प्लेयर साबित हो सकते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी सबसे मजबूत, रोहित शर्मा भी फॉर्म में लौटे

कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे ODI में शतक जड़ा, उसने फैंस को खुश कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आया ये शतक उनके और टीम के मनोबल को बढ़ाएगा. सभी 8 टीमों में सबसे अनुभवी कप्तान रोहित ही हैं, उन्होंने 267 ODI मैचों में 10987 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान उन्होंने 50 मैच भी पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली बेशक कुछ समय से फॉर्म में नहीं है लेकिन रिकॉर्ड बताते हैं कि वह बड़े मुकाबलों में कितने महत्वपूर्ण प्लेयर साबित होते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट में भी वह वर्तमान में खेल रहे सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं, उनके नाम 12 पारियों में 529 रन हैं.

स्क्वॉड में शामिल शुभमन गिल भी अच्छी फॉर्म में हैं, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दोनों ODI में अर्धशतक (87 और 60) जड़ा. श्रेयस अय्यर ने जिस तरह इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में मुश्किल समय में आकर अर्धशतक जड़ा और दूसरे मैच में भी 44 रनों की पारी खेली, उनके आने से मिडिल आर्डर मजबूत हुआ है.

भारतीय टीम में शानदार ऑलराउंडर

हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में विस्फोटक पारियां खेलने में माहिर है, वहीं गेंद से भी वह कमाल कर सकते हैं. हमने देखा कि कैसे 2024 T20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से महत्वपूर्ण योगदान दिया. अक्षर पटेल का कार्य भी लगभग ऐसा ही है, बेशक वह गेंद को टर्न ना कराते हों, लेकिन उनकी सटीक लाइन पर पड़ने वाली गेंदों से भी अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को परेशानी होती है. रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में तीसरे ऑलराउंडर हैं. इन तीनों खिलाड़ियों की खासियत है कि ये कमाल के फील्डर भी हैं. 

हार्दिक के पास इस फॉर्मेट में अच्छा अनुभव है, उन्होंने 88 मैचों में 1788 रन बनाए हैं और 85 विकेट चटकाए हैं. पटेल ने 62 ODI मैचों में 661 रन और 65 विकेट लिए हैं. इनमें सबसे ज्यादा अनुभव जडेजा के पास है, उन्होंने 199 मैचों में 2779 रन बनाए हैं और 226 विकेट लिए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.

[ad_2]
बिना बुमराह के भी टीम इंडिया जीत लेगी चैंपियंस ट्रॉफी? जानें क्यों है चैंपियन बनने की दावेदार

IRCTC का मुनाफा 14% बढ़कर ₹341 करोड़:  तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 10% बढ़ा, एक साल में 17% गिरा शेयर Business News & Hub

IRCTC का मुनाफा 14% बढ़कर ₹341 करोड़: तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 10% बढ़ा, एक साल में 17% गिरा शेयर Business News & Hub

Hitachi Payment Services picks up stake in Spydra to enhance offerings in Web 3.0, CBDC, Blockchain tech Business News & Hub

Hitachi Payment Services picks up stake in Spydra to enhance offerings in Web 3.0, CBDC, Blockchain tech Business News & Hub