in

बिना नुकसान कान का मैल कैसे करें साफ, घर पर अपनाएं ये तरीके Health Updates

बिना नुकसान कान का मैल कैसे करें साफ, घर पर अपनाएं ये तरीके Health Updates

[ad_1]

गुनगुना पानी: गुनगुना पानी कान का मैल ढीला करने में मदद करता है. एक ड्रॉपर की मदद से कुछ बूंदें कान में डालें, थोड़ी देर रुकें और फिर सिर को झुकाकर पानी बाहर निकालें। यह तरीका बेहद सरल और सुरक्षित है.

नारियल तेल: नारियल तेल कान के अंदर जमा सूखा मैल नरम करने में सहायक होते हैं. रात को सोने से पहले 2-3 बूंदें डालें और अगली सुबह हल्के से साफ करें.

नारियल तेल: नारियल तेल कान के अंदर जमा सूखा मैल नरम करने में सहायक होते हैं. रात को सोने से पहले 2-3 बूंदें डालें और अगली सुबह हल्के से साफ करें.

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का घोल: हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर इस्तेमाल करें. इससे मैल झाग बनाकर निकलने लगता है. लेकिन इस उपाय को सप्ताह में सिर्फ 1 बार ही करें.

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का घोल: हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर इस्तेमाल करें. इससे मैल झाग बनाकर निकलने लगता है. लेकिन इस उपाय को सप्ताह में सिर्फ 1 बार ही करें.

बेकिंग सोडा: 1 चम्मच बेकिंग सोडा को 2 चम्मच पानी में घोलकर कान में 2-3 बूंदें डालें. 10 मिनट बाद सिर झुकाकर कान साफ करें. यह तरीका जिद्दी मैल हटाने में मददगार है.

बेकिंग सोडा: 1 चम्मच बेकिंग सोडा को 2 चम्मच पानी में घोलकर कान में 2-3 बूंदें डालें. 10 मिनट बाद सिर झुकाकर कान साफ करें. यह तरीका जिद्दी मैल हटाने में मददगार है.

नमक के पानी का प्रयोग करें: नमक मिलाकर तैयार किया गया सॉल्यूशन कान की सफाई के लिए कारगर होता है. कॉटन बॉल को सॉल्यूशन में भिगोकर कान के अंदर कुछ बूंदें डालें और थोड़ी देर बाद सिर झुका लें.

नमक के पानी का प्रयोग करें: नमक मिलाकर तैयार किया गया सॉल्यूशन कान की सफाई के लिए कारगर होता है. कॉटन बॉल को सॉल्यूशन में भिगोकर कान के अंदर कुछ बूंदें डालें और थोड़ी देर बाद सिर झुका लें.

भाप लेना फायदेमंद: गरम पानी से भाप लेने से कान के अंदर की गंदगी और मैल नरम होकर बाहर आने लगता है. खासतौर पर सर्दियों में यह उपाय काफी राहत देता है.

भाप लेना फायदेमंद: गरम पानी से भाप लेने से कान के अंदर की गंदगी और मैल नरम होकर बाहर आने लगता है. खासतौर पर सर्दियों में यह उपाय काफी राहत देता है.

Published at : 02 Aug 2025 04:35 PM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी

[ad_2]
बिना नुकसान कान का मैल कैसे करें साफ, घर पर अपनाएं ये तरीके

टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.35 लाख करोड़ गिरी:  TCS का मार्केट कैप ₹47,487 करोड़ गिरा; इस हफ्ते 863 गिरा बाजार Business News & Hub

टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.35 लाख करोड़ गिरी: TCS का मार्केट कैप ₹47,487 करोड़ गिरा; इस हफ्ते 863 गिरा बाजार Business News & Hub

वीवो V60 स्मार्टफोन 12 अगस्त को लॉन्च होगा:  चीनी स्मार्टफोन S30 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है; ₹35,000 हो सकती है शुरुआती कीमत Today Tech News

वीवो V60 स्मार्टफोन 12 अगस्त को लॉन्च होगा: चीनी स्मार्टफोन S30 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है; ₹35,000 हो सकती है शुरुआती कीमत Today Tech News