in

बिना गुनाह की मिली सजा! सैफ पर हमले के बाद जिंदगी हुई जहन्नुम, गिरफ्तारी से गई नौकरी, शादी भी टूटी Latest Entertainment News

बिना गुनाह की मिली सजा! सैफ पर हमले के बाद जिंदगी हुई जहन्नुम, गिरफ्तारी से गई नौकरी, शादी भी टूटी Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमले मामले में पुलिस ने शक के आधार पर दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक शख्स को गिरफ्तार किया था. जांच में वह बेगुनाह निकाल, मगर इसका बाद उसकी जिंदगी पहले जैसी नहीं रही. नौकरी च…और पढ़ें

सैफ पर 16 जनवरी को हमला हुआ था.

हाइलाइट्स

  • सैफ अली खान पर हमले के बाद आकाश कैलाश कनौजिया गिरफ्तार हुए थे.
  • गिरफ्तारी के बाद आकाश की नौकरी चली गई और शादी भी टूट गई.
  • गलत अलर्ट के कारण आकाश की निजी जिंदगी पर बुरा असर पड़ा.

नई दिल्ली: सैफ अली खान पर हमले के बाद मुंबई पुलिस आरोपी की धड़-पकड़ में जुट गई थी. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिनकी सूरत हमलावर से मिल रही थी. केस के सिलसिले में पुलिस ने कोलाबा निवासी को हिरासत में लिया था, लेकिन इसके बाद उसकी जिंदगी बदल गई. हिरासत के बाद शख्स की नौकरी चली गई और उनकी शादी कैंसल हो गई.

शख्स का नाम आकाश कैलाश कनौजिया है, जो 31 साल के हैं और मुंबई में रहते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर पर हुए भयानक हमले के दो दिन बाद 18 जनवरी को उन्हें हिरासत में लिया गया था. आकाश कैलाश को दुर्ग रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार हुए, जब वे मुंबई से छत्तीसगढ़ अपने पैतृक घर जा रहे थे.

#

मुंबई पुलिस से मिला गलत अलर्ट
शख्स ने बताया कि वे 17 जनवरी को अपनी बीमार दादी और मंगेतर से मिलने के लिए ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस से बिलासपुर जा रहे थे, मगर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया. ऐसा मुंबई पुलिस द्वारा आरपीएफ को दिए गए एक गलत अलर्ट की वजह से हुआ, जिसमें कहा गया था कि एक्टर के मुंबई स्थित घर पर चोरी की विफल कोशिश के पीछे आकाश कैलाश कनौजिया ही था.

निजी जिंदगी पर पड़ा बुरा असर
आकाश कैलाश कनौजिया ने कहा कि पकड़े जाने के तुरंत बाद उनकी तस्वीरें टीवी चैनलों और खबरों में दिखने लगी, जिसके कारण उनकी नौकरी चली गई और निजी जिंदगी पर बुरा असर पड़ा. मंगेतर के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया. हिंदुस्तान टाइम्स ने आकाश कैलाश कनौजिया के हवाले से बताया, ‘आरपीएफ ने न सिर्फ मुझे पकड़ा, बल्कि मेरी तस्वीर के साथ एक प्रेस रिलीज भी जारी कर दी, जिसे टेलीविजन चैनलों और मीडिया पर खूब दिखाया गया.’ उन्होंने एक टूर कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम किया था.

homeentertainment

#

बिना गुनाह की मिली सजा! सैफ पर हमले के बाद जिंदगी हुई जहन्नुम

[ad_2]
बिना गुनाह की मिली सजा! सैफ पर हमले के बाद जिंदगी हुई जहन्नुम, गिरफ्तारी से गई नौकरी, शादी भी टूटी

ट्रैप में फंसाकर काम के लिया किया जाता था मजबूर, दूतावास ने अपने 67 लोगों को बचाया – India TV Hindi Today World News

ट्रैप में फंसाकर काम के लिया किया जाता था मजबूर, दूतावास ने अपने 67 लोगों को बचाया – India TV Hindi Today World News

क्या गंगा नहाने से खत्म हो जाएगी गरीबी, महाकुंभ को लेकर खरगे का बयान – India TV Hindi Politics & News

क्या गंगा नहाने से खत्म हो जाएगी गरीबी, महाकुंभ को लेकर खरगे का बयान – India TV Hindi Politics & News