[ad_1]
Condoms Use Report : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की नई रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसमें बताया गया है कि किशोरों के कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियों का इस्तेमाल घट रहा है, जो चिंता का विषय है.
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूरोपीय देशों में करीब एक तिहाई लड़के-लड़कियों ने माना है कि पिछली बार फिजिकल होते समय उन्होंने कंडोम या गर्भनिरोधक गोलियां नहीं ली. साल 2018 से इस आदत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे असुरक्षित यौन संबंधों के चलते होने वाली बीमारियों और अनचाही प्रेगनेंसी का खतरा बढ़ गया है.
क्या कहता है WHO का आंकड़ा
WHO ने हाल ही में यूरोपीय और मिडिल ईस्ट के 42 देशों में सर्वे करवाया. जिसमें 15 साल की उम्र के 2,42,000 किशोरों को शामिल किया गया. उनसे जो सवाल पूछे गए, उसके मुताबिक, जिन लड़कों ने पिछली बार किसी के साथ रिलेशन बनाते समय कंडोम (Condom) का इस्तेमाल किया था, उनका आंकड़ा साल 2014 में 70 परसेंट से गिरकर साल 2022 में 61% पर आ गया है.
लड़कियां नहीं यूज करतीं गर्भ निरोधक गोलियां
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लड़कियों ने पिछली बार कंडोम या गर्भ निरोधक गोलियों (Birth Control Pills) का इस्तेमाल किया था, उनका आंकड़ा 63 प्रतिशत से कम होकर 57 प्रतिशत रह गया है. मतलब करीब एक तिहाई किशोर फिजिकल रिलेशन बनाते समय कंडोम का यूज नहीं करते हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वे के अनुसार, साल 2014 से 2022 तक गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल स्थिर रहा है. 15 साल की उम्र के 26 फीसदी लड़कियों ने पिछली बार यौन संबंध बनाने के बाद इन गोलियों का उपयोग किया था. लोअर मीडिय क्लास फैमिली के 33% किशोरों ने कंडोम या बर्थ कंट्रोल पिल्स का इस्तेमाल नहीं किया, जबकि हाई क्लास फैमिली के किशोरों का आंकड़ा 25 परसेंट था.
डब्यूएचओ के यूरोप डायरेक्टर हैंस क्लूज का कहना है कि यूरोप के कई देशों में आज भी सेक्स एजुकेशन (Sex Education) नहीं दी जा रही है. सही समय पर युवाओं को असुरक्षित यौन संबंधों के खतरे और नुकसान न बताने की वजह से भी इस तरह की समस्या बढ़ रही है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
बिना कंडोम संबंध बनाने का लगातार बढ़ रहा है ट्रेंड, WHO की रिपोर्ट में दी गई चेतावनी