in

बिना कंडोम रिलेशन बनाने के बाद भी नहीं बंद हुए पीरियड्स, फिर भी प्रेग्नेंट हो सकती हैं आप Health Updates

बिना कंडोम रिलेशन बनाने के बाद भी नहीं बंद हुए पीरियड्स, फिर भी प्रेग्नेंट हो सकती हैं आप Health Updates

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">पीरियड्स आना महिलाओं में एक सामान्य प्रक्रिया है. आमतौर पर पीरियड्स फर्टिलिटी से जुड़े होते हैं. असुर​क्षित याैन संबंध के दाैरान पीरियड्स का रुकना अक्सर प्रेग्नेंसी से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन क्या ऐसा भी मुमकिन है कि पीरियड्स आने के बाद भी प्रेग्नेंसी टेस्ट पाॅजिटिव आए. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसा रेयर होता है, लेकिन मुमकिन है. इसे सरप्राइज प्रेग्नेंसी के ताैर पर देखा जाता है. आइए इस बारे में जानते हैं…</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आ​खिर ऐसा क्यों होता है?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बिना किसी सेफ्टी के याैन संबंध बनाने से प्रेग्नेंसी का रिस्क रहता है. ऐसे में प्रेग्नेंसी होने पर पीरियड्स बंद हो जाने चाहिए. लेकिन ये भी मुमकिन है कि प्रेग्नेंसी होने के बाद भी पीरियड्स बंद न हों. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो इसे सरप्राइज प्रेग्नेंसी से जोड़कर देखा जाता है. दुनियाभर में 7225 महिलाओं में से एक में ऐसा केस देखने को मिलता है. ये कई कारणों से हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यूट्रस में प्राॅब्लम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कई महिलाओं के यूट्रस यानी गर्भाशय बाइकोरनुएट यानी दिल के आकार के होते हैं. आसान शब्दों में कहें तो उनके गर्भाशय में दो हिस्से होते हैं, जो सेप्टम से विभाजित होते हैं. यानी कुछ महिलाओं के गर्भ में दो हिस्से होते हैं. प्रेग्नेंसी उनके गर्भ के एक हिस्से में होता है, वहीं दूसरे हिस्से से माहवारी संभव है. यही वजह है कि पीरियड्स जारी रहने की वजह से कुछ महिलाओं को पता ही नहीं होता कि वह गर्भवती हैं. उस ​स्थिति में प्रेग्नेंसी की संभावना रहती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ब्रेकथ्रू ब्लीडिंग होना</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रेग्नेंसी के दौरान एस्ट्रोजन हार्मोन की मात्रा कम होने पर ब्लीडिंग होती है. ऐसा मासिक धर्म के अलावा भी हो सकता है.<br />इस ब्लीडिंग की वजह से महिलाओं को लगता है कि उनके पीरियड्स चल रहे हैं. ऐसे में वह समझ ही नहीं पाती हैं कि वह गर्भवती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो गर्भनिरोधक पिल्स लेने की वजह से महिलाओं में ये समस्या देखने को मिल सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रेग्नेंसी टेस्ट में भी मिल सकता है धोखा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ज्यादातर महिलाएं घर पर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट करती हैं. वैसे तो यह कई दफा सही नतीजे देते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो यह टेस्ट करते वक्त अगर ह्यूमन क्रोनिक गोनाडोट्रोपिन &nbsp;(एचसीजी) का स्तर सही ना हो तो नतीजे गलत हो सकते हैं. लिहाजा, खून की जांच के आधार पर ही प्रमाणिक तौर पर साबित हो सकता है कि महिला गर्भवती है या नहीं.<br />&nbsp;<br /><strong>अनियमित पीरियड भी वजह</strong></p>
<p style="text-align: justify;">​पीरियड्स न आने पर अक्सर महिलाएं प्रेग्नेंसी को लेकर सतर्क हो जाती हैं. लेकिन उन महिलाओं का क्या, जिनमें पीरियड्स साइकिल डिस्टर्ब रहता है. ऐसे में प्रेग्नेंसी के दाैरान भी महिलाओं को डिस्टर्ब पीरियड्स साइकिल से धोखा मिल सकता है. ऐसे में प्रेग्नेंसी के दाैरान पीरियड्स रुक भी सकते हैं या ब्लीडिंग भी हो सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार प्रेग्नेंसी के दाैरान अगर ब्ली​डिंग होती है तो डाॅक्टर से कंसल्ट करना आवश्यक हो जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/lose-weight-just-by-doing-warming-up-know-the-truth-2969215">क्या सिर्फ वार्मअप करने से हो सकता है वजन कम, जानिए क्या है सच</a></strong></p>
<p><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>

[ad_2]
बिना कंडोम रिलेशन बनाने के बाद भी नहीं बंद हुए पीरियड्स, फिर भी प्रेग्नेंट हो सकती हैं आप

Four private power companies show interest in setting up 2400 MW plant at Pirpainti in Bihar Business News & Hub

Four private power companies show interest in setting up 2400 MW plant at Pirpainti in Bihar Business News & Hub

प्लेटलेट्स ज्यादा करने का आसान तरीका, घर पर रखी इन चीजों को करें इस्तेमाल Health Updates

प्लेटलेट्स ज्यादा करने का आसान तरीका, घर पर रखी इन चीजों को करें इस्तेमाल Health Updates