in

बिजली दुकान से 4 लाख की कॉपर तार चोरी: मोहाली में जैक से शटर उठाकर नकदी भी ले उड़े चोर, CCTV फुटेज में वारदात कैद – Mohali News Chandigarh News Updates

बिजली दुकान से 4 लाख की कॉपर तार चोरी:  मोहाली में जैक से शटर उठाकर नकदी भी ले उड़े चोर, CCTV फुटेज में वारदात कैद – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली में बिजली दुकान से वायर चोरी।

मोहाली के बरवाला रोड पर एक बिजली की दुकान में देर रात चोरी हुई। चोरों ने जैक की मदद से दुकान का शटर उठाया और भीतर से लाखों रुपए के कॉपर तार बंडल और नकदी चुरा ली। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कार में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुर

.

राज इलेक्ट्रिकल्स के मालिक सुरेश धवन ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग 2 बजे चौकीदार पप्पू ने उन्हें दुकान पर संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी। धवन तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर चंडीगढ़ की ओर कार में सवार होकर भाग चुके थे।

गल्ले से नकदी भी गायब

चोरों ने दुकान का शटर जैक से उठाकर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने कांच तोड़कर स्टोर तक पहुंच बनाई। दुकान से लगभग 140 कॉपर वायर के बंडल चोरी हुए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत चार लाख रुपए बताई जा रही है। गल्ले से करीब 8 हजार रुपए की नकदी भी गायब मिली।

बिजली की दुकान जहां हुई चोरी।

सीसीटीवी में वारदात कैद

सुरेश धवन ने बताया कि अंधेरा अधिक होने के कारण चोरों की कार का नंबर नोट नहीं किया जा सका। हालांकि, उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

स्थानीय व्यापारियों ने इस घटना को सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक बताया है। उन्होंने बरवाला रोड पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, क्योंकि उनके अनुसार देर रात असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।पुलिस का कहना है कि दुकान और आसपास के क्षेत्र की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चोरों के गिरोह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]
बिजली दुकान से 4 लाख की कॉपर तार चोरी: मोहाली में जैक से शटर उठाकर नकदी भी ले उड़े चोर, CCTV फुटेज में वारदात कैद – Mohali News

भारत सरकार थाईलैंड से 500 भारतीयों को वापस लाएगी:  म्यांमार सेना ने स्कैम सेंटर्स पर छापे मारे तो भागकर थाईलैंड पहुंचे थे Today World News

भारत सरकार थाईलैंड से 500 भारतीयों को वापस लाएगी: म्यांमार सेना ने स्कैम सेंटर्स पर छापे मारे तो भागकर थाईलैंड पहुंचे थे Today World News

जीतन राम मांझी के प्रत्याशी पर फायरिंग और पत्थरबाजी, कहा- ‘हत्या की साजिश थी’ Politics & News

जीतन राम मांझी के प्रत्याशी पर फायरिंग और पत्थरबाजी, कहा- ‘हत्या की साजिश थी’ Politics & News