बिजली के झटकों से त्रस्त सीएचडी सिटी के बाशिंदे


ख़बर सुनें

करनाल। सीएचडी सिटी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को बिजली की समस्या रपर रोष जाहिर किया। लो वोल्टेज की समस्या भीषण गर्मी बढ़ गई। एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से अपील की कि उनकी समस्या का समाधान कराया जाए।
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि सीएचडी सिटी में सीएफएम कंपनी को घरों में बिजली वितरण का कार्य दिया गया है। इस कंपनी ने 33 केवी का सब स्टेशन बनाकर हर घर में स्मार्ट मीटर लगाए और बिजली की आपूर्ति की जा रही है। सब स्टेशन बिजली का लेआउट प्लान उत्तर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की ओर से अप्रूव किया गया है।
सीएचडी सिटी में दो हजार परिवार रहते हैं, जो एडवांस में सभी तरह के चार्ज और बिजली बिल देने के बावजूद असुविधा का सामना कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि दबाव बनाने के बाद सीएफएम कंपनी ने दो ट्रांसफार्मर रखे थे। दो महीने गुजर जाने के बाद भी इन्हें चालू नहीं किया गया। एसोसिएशन की ओर से इस विषय में सीएफएम के एमडी सुनील मिश्रा को कई बार ई-मेल के माध्यम से अवगत कराया गया। सीएचडी सिटी के स्थानीय कार्यालय में भी शिकायत की लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।
शर्मा ने कहा कि दोनों ट्रांसफार्मर चालू नहीं करने के कारण स्थानीय निवासियों को वोल्टेज की बहुत अधिक समस्या हो रही है। रात को ओवरलोड की वजह से केबल जल जाती है और घंटों बिजली नहीं। संयुक्त सचिव शीला ने जिला प्रशासन से अपील की कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाए। लो वोल्टेज की समस्या यहां के बाशिंदों में रोष बढ़ रहा है। इस मौके पर अनिल अरोड़ा, सुलतान दहिया, रामचंद्र, सुरेंद्र राणा, सत्यदेव, रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे।

करनाल। सीएचडी सिटी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को बिजली की समस्या रपर रोष जाहिर किया। लो वोल्टेज की समस्या भीषण गर्मी बढ़ गई। एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से अपील की कि उनकी समस्या का समाधान कराया जाए।

एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि सीएचडी सिटी में सीएफएम कंपनी को घरों में बिजली वितरण का कार्य दिया गया है। इस कंपनी ने 33 केवी का सब स्टेशन बनाकर हर घर में स्मार्ट मीटर लगाए और बिजली की आपूर्ति की जा रही है। सब स्टेशन बिजली का लेआउट प्लान उत्तर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की ओर से अप्रूव किया गया है।

सीएचडी सिटी में दो हजार परिवार रहते हैं, जो एडवांस में सभी तरह के चार्ज और बिजली बिल देने के बावजूद असुविधा का सामना कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि दबाव बनाने के बाद सीएफएम कंपनी ने दो ट्रांसफार्मर रखे थे। दो महीने गुजर जाने के बाद भी इन्हें चालू नहीं किया गया। एसोसिएशन की ओर से इस विषय में सीएफएम के एमडी सुनील मिश्रा को कई बार ई-मेल के माध्यम से अवगत कराया गया। सीएचडी सिटी के स्थानीय कार्यालय में भी शिकायत की लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।

शर्मा ने कहा कि दोनों ट्रांसफार्मर चालू नहीं करने के कारण स्थानीय निवासियों को वोल्टेज की बहुत अधिक समस्या हो रही है। रात को ओवरलोड की वजह से केबल जल जाती है और घंटों बिजली नहीं। संयुक्त सचिव शीला ने जिला प्रशासन से अपील की कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाए। लो वोल्टेज की समस्या यहां के बाशिंदों में रोष बढ़ रहा है। इस मौके पर अनिल अरोड़ा, सुलतान दहिया, रामचंद्र, सुरेंद्र राणा, सत्यदेव, रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे।

.


What do you think?

कूड़ा कलेक्शन के टेंडर को एक माह का समय बीत जाने पर भी फाइनल नहीं कर पाई नगर परिषद

रेवाड़ी: पावर प्लांट हादसे में पांचवें उपचाराधीन घायल की भी मौत, ग्रामीणों में रोष