{“_id”:”6863618da2d3f32fd800a475″,”slug”:”changes-in-slabs-fixed-charges-and-increase-in-unit-price-increased-electricity-bill-2025-07-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बिजली उपभोक्ताओं को झटका: स्लैब में बदलाव… फिक्स चार्ज और यूनिट का मूल्य बढ़ने से बढ़ा बिल; इतनी हुई बढ़ोतरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा में स्लैब में बदलाव, फिक्स चार्ज व बिजली दर के मूल्य में इजाफा होने से राज्य में 9 फीसदी से 30 फीसदी तक बिजली के बिल महंगे हो गए हैं। सबसे अधिक मार पांच किलोवाट से ऊपर वाले उपभोक्ताओं पर पड़ी है, जिनके बिल में न्यूनतम 800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
Trending Videos
पहले 50 यूनिट व उससे अधिक खपत पर 2.50 रुपये से लेकर 6.30 रुपये प्रति यूनिट अलग-अलग स्लैब के अनुसार बिल लिया जाता था मगर संशोधन के बाद अब उपभोक्ताओं से 6.50 से 7.50 तक लिए जा रहे हैं।
घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के स्लैब में लोड के मुताबिक बदला गया है। पहले के स्लैब को 151-250 को बदलकर 151 से 300 यूनिट तक कर दिया है। वहीं, दूसरे स्लैब 251 से 500 यूनिट को बदलकर अब 301 से 500 यूनिट का स्लैब कर दिया गया है जबकि 501 से 800 वाले स्लैब में बदलकर अब 500 यूनिट के ऊपर का स्लैब माना गया है।
इससे बिजली के बिल में बेहताशा बढ़ोतरी हुई है। वहीं, सबसे बड़ा झटका उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज से लगा है। 301 से 500 यूनिट खर्च करने पर 50 रुपये प्रति किलोवाट और 500 यूनिट से अधिक खर्च करने पर 75 रुपये प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज लग रहा है।
[ad_2]
बिजली उपभोक्ताओं को झटका: स्लैब में बदलाव… फिक्स चार्ज और यूनिट का मूल्य बढ़ने से बढ़ा बिल; इतनी हुई बढ़ोतरी