in

बिग बॉस 19 से बाहर आकर अभिषेक बजाज ने Ex वाइफ पर तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब- जब अलग हुए तब क्यों नहीं बोलीं? Latest Entertainment News

बिग बॉस 19 से बाहर आकर अभिषेक बजाज ने Ex वाइफ पर तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब- जब अलग हुए तब क्यों नहीं बोलीं? Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Abhishek Bajaj On Ex Wife Akanksha Jindal Allegations: बिग बॉस 19 से बाहर हुए अभिषेक बजाज ने अपनी एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. अभिषेक ने इन आरोपों को पब्लिसिटी स्टंट बताया. एक्टर का कहना है कि वो इतने दिनों तक चुप क्यों थीं. मैं फेमस हूं इसलिए अब वो ‘दो मिनट की शोहरत’ पाने की कोशिश.

आकांक्षा जिंदल ने अभिषेक बजाज को धोखेबाज बताया है.

नई दिल्ली. टीवी इंडस्ट्री में अपने अभिनय और रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में दमदार मौजूदगी के लिए चर्चित रहे एक्टर अभिषेक बजाज हाल ही में शो से बाहर हो गए हैं. जैसे ही वह घर से बाहर निकले, विवादों का सिलसिला उनके साथ जुड़ गया. उनकी पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल ने मीडिया और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. आकांक्षा का कहना था कि अभिषेक ने शादी के दौरान धोखा दिया, उनके साथ वफादार नहीं रहे और किसी और के साथ रिश्ते में थे.

इस पूरे विवाद ने ‘बिग बॉस’ के बाहर और भी सुर्खियां बटोरीं. अब अभिषेक बजाज ने इन आरोपों पर खुलकर अपनी बात रखी है और एक्स-वाइफ पर पलटवार किया है. आईएएनएस से बातचीत में अभिषेक ने साफ कहा कि आकांक्षा अब उनकी जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं और उनका रिश्ता बहुत पहले खत्म हो चुका है.

‘हमारा रिश्ता पुरानी बात हो गई है’

उन्होंने कहा, ‘वो मेरी एक्स हैं और ऐसा होने की एक वजह थी. हमारा रिश्ता पुरानी बात हो गई है. हम बचपन में मिले थे, साथ आए और फिर अलग हो गए. उनका मेरी आज की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है.’अभिषेक का कहना है कि वो अब अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ चुके हैं और उनकी सफलता को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं.

‘आजकल मर्दों को बुरा कहना फैशन बन गया है’

अभिषेक ने कहा, ‘आज मुझे जो भी पहचान मिली है, वह मेरी कड़ी मेहनत और संघर्ष का नतीजा है. लोगों का इतना प्यार मिलता है कि मैं खुद को उनके परिवार का हिस्सा मानता हूं. लेकिन, जब कोई इंसान सफल होता है, तो कुछ लोग उसकी इस सफलता को पचा नहीं पाते. आजकल मर्दों को बुरा कहना फैशन बन गया है और मेरी एक्स भी वही कर रही हैं.’

‘जब अलग हुए तब कुछ क्यों नहीं बोली’

उन्होंने आकांक्षा के बयानों को ‘दो मिनट की शोहरत’ पाने की कोशिश बताया. अभिषेक ने कहा, ‘आकांक्षा ने यह सब अब इसलिए कहा क्योंकि ‘बिग बॉस 19’ से उन्हें ज्यादा लोकप्रियता मिल रही है. जब हम दोनों अलग हुए थे तब आकांक्षा ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन अब बोल रही हैं ताकि उन्हें पब्लिसिटी मिल सके.

इसके पीछे मंशा क्या है?

अभिषेक ने कहा कि अगर वह सच बोल रही होतीं, तो उस वक्त बोलतीं जब हम अलग हुए थे. अब जब मैं फेमस हूं, तभी वो बात कर रही हैं. जरा सोचिए, इसके पीछे मंशा क्या है?’ उन्होंने कहा कि उनके मन में आकांक्षा के लिए कोई गुस्सा या नाराजगी नहीं है, बल्कि वे उनके लिए शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि उन्हें भी नाम, शोहरत और अच्छा जीवनसाथी मिले. उम्मीद है वो अब मेरी लाइफ से आगे बढ़ जाएं.’

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

बिग बॉस 19 से बाहर आकर अभिषेक बजाज ने Ex वाइफ पर तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब

[ad_2]
बिग बॉस 19 से बाहर आकर अभिषेक बजाज ने Ex वाइफ पर तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब- जब अलग हुए तब क्यों नहीं बोलीं?

Chandigarh News: मोहित मंदेरणा ने छोड़ा पीयू बचाओ मोर्चा Chandigarh News Updates

Chandigarh News: मोहित मंदेरणा ने छोड़ा पीयू बचाओ मोर्चा Chandigarh News Updates

पंजाब कांग्रेस को मिले 27 नए जिला प्रधान:  AICC ने जारी की सूची, विधायक व पूर्व विधायकों को जिम्मेदारी, 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब कांग्रेस को मिले 27 नए जिला प्रधान: AICC ने जारी की सूची, विधायक व पूर्व विधायकों को जिम्मेदारी, 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates