in

बिग बॉस 19 रिटन अपडेटः सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ में कुनिका-अमाल को डांटा, तान्या-अश्नूर का हुआ झगड़ा Latest Entertainment News

बिग बॉस 19 रिटन अपडेटः सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ में कुनिका-अमाल को डांटा, तान्या-अश्नूर का हुआ झगड़ा Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 19 Written Update Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने अमाल को पीठ पीछे खेलने के लिए डांट लगाई. जबकि कुनिका को मालती को लेस्बियन कहने की वजह पूछते हुए डांटा. कुनिका और अमाल ने सलमान से माफी मांगी. वहीं, मालती और फरहाना के बीच झगड़ा हुआ.

वीकेंड का वार में सलमान खान ने कुनिका को डांट लगाई.

मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 19 ‘के लेटेएस्ट एपिसोड की शुरुआत दीपक चहर से हुई. वह घरवालों को अपने डेब्यू मैच का अनुभव को बता रहे थे, जिसे गौरव और प्रणित समेत सभी लोग बहुत ही ध्यान से सुन रह थे. बाद में दीपक मालती से अकेले में बात करते हैं और उन्हें गेम पर फोकस रखने के लिए बोलते हैं और चले जाते हैं. फिर तान्या और अश्नूर के बीच नोंकझोंक होती है. अश्नूर उनका भालू वाला खिलौना छुपा देती हैं, जिसे तान्या देने के लिए कहती हैं. दोनों एक-दूसरे की फैमिली पर भी कमेंट करते हैं.

वहीं, मालती, अमाल से बात करती हैं. वह अमाल को बताती हैं कि दीपक ने उनके बारे में सबसे ज्यादा बताया. मालती अमल को दोगला बताती हैं. सामने ही बोलने के लिए कहती है. अमाल भी चिल्लाते हैं. हालांकि बाद में आकर सफाई देते हैं और सॉरी बोलते हैं. मालती कुछ नहीं बोलते. बाकी लोग बाहर लिविंग रूम में बैठे हुए होते हैं. मालती जब लिविंग रूम में सोफे पर बैठने के लिए बोलती हैं, तो गौरव साइड नहीं देते. इससे वो गुस्सा होकर पीछे की तरफ बैठती हैं.

फिर सलमान खान स्क्रीन पर आते हैं. सलमान को देखकर सभी घरवाले खुश होते हैं. सलमान कुनिका के बेटे किलए स्वयंवर रखते हैं. इस स्वयंवर के लिए वह फरहाना, अश्नूर और तान्या को चुनते हैं. चार राउंड होते हैं, जिसमें से 2 राउंड अश्नूर जीतती है और बाकी एक-एक राउंड तान्या और फरहाना. इसके साथ ही स्वयंवर खत्म होता है. इस हंसी मजाक बाद सलमान घरवालों से पूछते हैं कि कौन है, जो डिजर्विंग कैंडिडेट के बाहर होने के बारे में बात करते हैं कि वे कैसा फील करेंगे. हार बर्दाश्त नहीं कर पाएगा.

[ad_2]
बिग बॉस 19 रिटन अपडेटः सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ में कुनिका-अमाल को डांटा, तान्या-अश्नूर का हुआ झगड़ा

टीम इंडिया को डबल झटका, शुभमन गिल समेत 2 खिलाड़ी ODI सीरीज से बाहर! नए अपडेट से सब हैरान Today Sports News

टीम इंडिया को डबल झटका, शुभमन गिल समेत 2 खिलाड़ी ODI सीरीज से बाहर! नए अपडेट से सब हैरान Today Sports News

U.S. manufacturing slows in November as high prices curb demand Business News & Hub

U.S. manufacturing slows in November as high prices curb demand Business News & Hub