in

बिग बॉस 19 में होगी विक्रम सिंह चौहान की एंट्री? एक्टर ने सलमान के शो को लेकर तोड़ी चुप्पी Latest Entertainment News

बिग बॉस 19 में होगी विक्रम सिंह चौहान की एंट्री? एक्टर ने सलमान के शो को लेकर तोड़ी चुप्पी Latest Entertainment News

[ad_1]

Bigg Boss 19: सलमान खान का बिग बॉस कई सालों से लोगों का दिल जीत रहा है. एक सीजन खत्म नहीं होता है लोग अगले सीजन का इंतजार करने लगते हैं. अब बिग बॉस का 19वां सीजन आने वाला है. आए दिन शो को लेकर नए अपडेट सामने आ रहे हैं. जिससे लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस का नया सीजन जुलाई में शुरू होने जा रहा है और इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही हैं. मेकर्स ने सेलेब्स को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स ने ये जादू है जिन का एक्टर विक्रम सिंह चौहान को अप्रोच किया है. इस पर विक्रम ने चुप्पी तोड़ी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान बिग बॉस 19 के लिए जून में प्रोमो शूट करेंगे और जुलाई में ये शो आ जाएगा. रिपोर्ट्स की माने तो इस बार बिग बॉस ओटीटी 4 नहीं आने वाला है. सीजन 19 5.5 महीने तक चलने वाला है.

विक्रम सिंह चौहान ने तोड़ी चुप्पी
ये जादू है जिन का एक्टर विक्रम सिंह चौहान ने अब बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंडिया फोरम से बात करते हुए इसे फेक बताया है. विक्रम ने कहा- नहीं,  ये सच नहीं है.  फेक न्यूज है. मैं शो नहीं कर रही हूं.

ये देखना दिलचस्प होगा कि इस साल शो में कौन-कौन कंटेस्टेंट होंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स ने इस बार शो में किसी भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर या यूट्यूबर को नहीं लाने का फैसला किया है. वे केवल टेलीविजन या फिल्म स्टार्स को ही कंटेस्टेंट के तौर पर रखेंगे.

चैनल ने हाल ही में एक आंख की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसके बाद फैंस कंफ्यूज हो गए थे कि ये बिग बॉस 19 है या नागिन 7 का है. इस पोस्ट पर फैंस ने बहुत कमेंट किए थे.

ये भी पढ़ें: क्या अब महिलाएं BJP नेताओं का दिया सिंदूर लगायेंगी? ये हिंदू संस्कृति का अपमान नहीं? नेहा सिंह राठौर ने जताई आपत्ति

[ad_2]
बिग बॉस 19 में होगी विक्रम सिंह चौहान की एंट्री? एक्टर ने सलमान के शो को लेकर तोड़ी चुप्पी

कोरोना को लेकर आम हैं ये मिथ, आज जान लीजिए क्या है सच Health Updates

कोरोना को लेकर आम हैं ये मिथ, आज जान लीजिए क्या है सच Health Updates

Markets welcome court ruling against Trump’s tariffs as shares, U.S. dollar, oil gain Today World News

Markets welcome court ruling against Trump’s tariffs as shares, U.S. dollar, oil gain Today World News