in

बिग बॉस 19 में नया ट्विस्ट, घरवालों को मिलेगा शॉक्ड, बसीर और नेहल की टूटी दोस्ती Latest Entertainment News

बिग बॉस 19 में नया ट्विस्ट, घरवालों को मिलेगा शॉक्ड, बसीर और नेहल की टूटी दोस्ती Latest Entertainment News

[ad_1]

टेलीविजन का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों फिर से दर्शकों के बीच सुर्खियों में है. शो में हर रोज कंटेस्टेंट्स के रिश्तों का नया रंग देखने को मिलता है. इसी बीच इस हफ्ते घर के अंदर एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. शो के ‘वीकेंड का वार’ में इस बार सलमान खान की जगह डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने होस्ट की कमान संभाली. फराह का तेवर और अंदाज कुछ ऐसा रहा कि घरवालों की नींद उड़ गई. उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स की खुलकर क्लास ली और उनकी गलतियों पर उन्हें आइना दिखाया.

फराह खान ने घरवालों से किए सवाल
शो के ‘वीकेंड का वार’ के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें फराह खान सभी घरवालों से पूछती हैं कि अगर उन्हें किसी एक इंसान से अपनी दोस्ती खत्म करनी हो, तो वो कौन होगा? इस दौरान बसीर अली और नेहल चुडासमा की दोस्ती में दरार देखने को मिली.

बसीर और नेहल की दोस्ती में आई दरार
दरअसल फराह के इस सवाल के जवाब में बसीर अली बिना किसी हिचक के नेहल चुडासमा का नाम लेते हैं. वीडियो में बसीर कहते हैं, मेरी दोस्ती का मीटर अब खत्म हो चुका है. इसके बाद नेहल के चेहरे पर रेड इंक लगाकर दोस्ती खत्म करने का ऐलान कर करते हैं. यह सब देखकर बाकी घरवाले भी हैरान रह जाते हैं, क्योंकि बसीर और नेहल की दोस्ती शो की शुरुआत से ही काफी मजबूत नजर आ रही थी. चाहे वो टास्क हो या मुश्किल वक्त, बसीर हमेशा नेहल के साथ खड़े नजर आए. खासकर जब हाल ही में कैप्टेंसी टास्क के दौरान नेहल को चोट लगी थी, तो बसीर ने उनका पूरा ध्यान रखा था.


फराह ने बाकी घरवालों की भी लगाई क्लास
बता दें कि शो के ‘वीकेंड का वार’ में फराह खान ने बाकी घरवालों की भी जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कुनिका सदानंद, नेहल और बसीर को उनके व्यवहार और रवैये पर जमकर फटकारा. उन्होंने साफतौर पर कहा कि कई कंटेस्टेंट्स खुद को बहुत सही समझ रहे हैं, लेकिन असल में वो खुद को धोखा दे रहे हैं. अब समय है जागने का और अपने खेल पर ध्यान देने का.



[ad_2]
बिग बॉस 19 में नया ट्विस्ट, घरवालों को मिलेगा शॉक्ड, बसीर और नेहल की टूटी दोस्ती

अक्षय कुमार के लिए खुशखबरी, जॉली एलएलबी 3 ओपनिंग डे पर मचाएगी धमाल, तोड़ेगी ये रिकॉर्ड Latest Entertainment News

अक्षय कुमार के लिए खुशखबरी, जॉली एलएलबी 3 ओपनिंग डे पर मचाएगी धमाल, तोड़ेगी ये रिकॉर्ड Latest Entertainment News

डव शैंपू, हॉर्लिक्स और लाइफबॉय साबुन सस्ते होंगे:  GST कटौती के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर ने नए दाम जारी किए, 15% तक की बचत होगी Business News & Hub

डव शैंपू, हॉर्लिक्स और लाइफबॉय साबुन सस्ते होंगे: GST कटौती के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर ने नए दाम जारी किए, 15% तक की बचत होगी Business News & Hub