[ad_1]
Last Updated:
बिग बॉस 19 में दिवाली पर सलमान खान ने फरहाना भट्ट और मालती चाहर की क्लास लगाई, परिवार वालों के इमोशनल मैसेज आए, थामा फिल्म की टीम नवाजुद्दीन, रश्मिका, आयुष्मान पहुंची.
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में दिवाली के मौके पर कई धमाके देखने को मिलेंगे तो इमोशनल मोड़ भी आएगा. शनिवार को ‘वीकेंड के वार’ में सलमान खान ने फरहाना भट्ट और मालती चाहर सहित कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई. यह एपिसोड खास रहा क्योंकि रविवार वीकेंड के वार में प्रतिभागियों के परिवार वालों ने उनके लिए विशेष मैसेज भेजे हैं.
बिग बॉस 19 का प्रोमो
शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें फिल्म ‘थामा’ के लीड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना नजर आ रहे हैं. प्रोमो में आयुष्मान खुराना कहते हैं कि आपके लिए बिग बॉस ने एक मेला लगाया है, जिसमें कई तोहफे हैं और ये आपके घर से आए हैं.
शहनाज को देख रो पड़े शहबाज
प्रोमो में शहबाज को रोते हुए दिखाया गया है, क्योंकि वे अपनी बहन शहनाज गिल को देखकर इमोशनल हो जाते हैं. शहनाज कहती हैं कि वे घर में बहुत अच्छा खेल रहे हैं और उन्हें स्क्रीन पर देखकर सभी लोग खुश हैं, लेकिन वहां से आने की जल्दी न करें, क्योंकि फिलहाल घरवाले उनको मिस नहीं कर रहे हैं.
View this post on Instagram
[ad_2]
‘बिग बॉस 19’ में दिवाली बनी इमोशनल नाइट, शहनाज गिल को देख भाई शहबाज के छलके आंसू, फरहाना भी फूट-फूटकर रोईं