in

‘बिग बॉस 19’ में एंट्री मारेगी ‘कुमकुम भाग्य’ की ये हसीना? Latest Entertainment News

‘बिग बॉस 19’ में एंट्री मारेगी ‘कुमकुम भाग्य’ की ये हसीना? Latest Entertainment News

[ad_1]

सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों चर्चा में बना हुआ है.रिपोर्ट के अनुसार इस शो का प्रीमियर अगस्त में होने वाला है. शो से जुड़े कई अपडेट्स अभी तक सामने आ चुके हैं. बीते दिनों पूरव झा और अपूर्वा मुखीजा के अलावा खुशी दुबे को ‘बिग बॉस 19’ के सेट पर स्पॉट किया गया था.

इसी बीच अब शो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार टीवी के तीन पॉपुलर एक्टर्स को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है. चलिए जानते हैं कि ये कलाकार कौन हैं.’बिग बॉस’ ताजा के अनुसार आमिर अली और कुमकुम भाग्य फेम मुग्धा छापेकर को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है.


इन दोनों के अलावा एक और नाम सामने आया है और वो  है ‘झनक’ फेम चांदनी शर्मा का. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चांदनी शर्मा लगभग शो के लिए कंफर्म हो गई हैं.अब देखना ये होगा कि क्या शो में इन तीन कलाकारों की एंट्री होगी या नहीं.

‘बिग बॉस’ को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि टीवी से पहले ओटीटी पर शो को प्रसारित किया जाएगा. ऐसे में बिग बॉस के फैंस इसे टीवी से पहले ओटीटी पर देख पाएंगे. आपको बता दें कि पॉपुलर यूट्यूबर गौरव तनेजा जिन्हें लोग फ्लाइंग बिस्ट के नाम से भी जानते हैं वो भी बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सकते हैं.

अब गौरव तनेजा ने भी बिग बॉस 19 में अपनी एंट्री पर रिएक्शन दिया है.गौरव ने कहा,’लगातार मैं इस बारे में सुन रहा हूं कि मेरी बिग बॉस 19 में एंट्री होने वाली है’. उन्होंने कहा कि ये खबर सच नहीं है.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: ‘अनुपमा’ में होगा बड़ा हंगामा, राही के पति को इस तरह जाल में फंसा अपना बनाएगी माही



[ad_2]
‘बिग बॉस 19’ में एंट्री मारेगी ‘कुमकुम भाग्य’ की ये हसीना?

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक शुरू Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक शुरू Chandigarh News Updates

Bhiwani News: सुबह उमस, दोपहर बाद झमाझम बारिश से लबालब हुईं सड़कें Latest Haryana News

Bhiwani News: सुबह उमस, दोपहर बाद झमाझम बारिश से लबालब हुईं सड़कें Latest Haryana News