in

बिग बॉस 18 से ये हसीना हुई बाहर, ट्रॉफी के नजदीक पहुंचते ही शो से कटा पत्ता – India TV Hindi Latest Entertainment News

बिग बॉस 18 से ये हसीना हुई बाहर, ट्रॉफी के नजदीक पहुंचते ही शो से कटा पत्ता – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
ये हसीना हुई बिग बॉस 18 से बाहर

बिग बॉस 18 जनवरी 12 एपिसोड: सलमान खान की फटकार के बाद, फिनाले वीक से पहले  घरवालों का नया गेम प्ले और ड्रामा देखने को मिला। वहीं चाहत पांडे को बिग बॉस सीजन 18 से एलिमिनेट कर दिया गया है। बिग बॉस ने घोषणा की कि कम वोटों के कारण चाहत पांडे बाहर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बिग बॉस की आवाज बहुत पसंद है। चाहत सभी से खुशी-खुशी मिलती हैं और घर से बाहर निकल जाती हैं। टीवी एक्ट्रेस फिनाले वीक से ठीक पहले एलिमिनेट हो गई। उनके एलिमिनेशन के बाद, विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर के बीच फिर से बहस होती है।

चाहत पांडे बिग बॉस से हुईं बाहर

‘बिग बॉस 18’ के 14वें हफ्ते में भी काफी नाटक देखने को मिला है और इसमें टिकट टू फिनाले टास्क, नॉमिनेशन के अलावा बहुत सारा ड्रामा हुआ। इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स के बीच चाहत पांडे सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक बनकर उभरी थीं जो अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। अब जैसे-जैसे वीकेंड का वार करीब आ रहा है, ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने के लिए जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न ला रहे हैं।

चुम दरांग-अविनाश मिश्रा में हुई लड़ाई

कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी कश्मीरा के साथ बिग बॉस के मंच पर आते हैं और साथ में लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के लॉन्च की घोषणा करते हैं। कश्मीरा, सलमान को अपने हाथ से बने बूंदी के लड्डू खिलाती हैं। चुम दरांग और अविनाश मिश्रा एक मजेदार टास्क के दौरान लड़ाई करने लगते हैं। जहां चुम कहती है कि अविनाश लोगों को भड़काते हैं और उन्हें पहले हफ्ते में ही बाहर हो जाना चाहिए था। जबकि अविनाश ने दावा किया कि चुम को सच बोलना चाहिए और वह घर का माहौल खराब कर रही हैं।

श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के कप्तान

सलमान खान किंग्स इलेवन के क्रिकेटरों का स्वागत करते हुए ऐलान किया कि श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। बिग बॉस सीजन 18 के मंच पर मजेदार बातचीत के बाद, क्रिकेटर घर के अंदर जाते हैं और सभी के साथ क्रिकेट खेलते हैं।



[ad_2]
बिग बॉस 18 से ये हसीना हुई बाहर, ट्रॉफी के नजदीक पहुंचते ही शो से कटा पत्ता – India TV Hindi

गर्लफ्रेंड तो कमजोर लोगों की होती है…राजपाल यादव का मजेदार VIDEO वायरल Latest Entertainment News

गर्लफ्रेंड तो कमजोर लोगों की होती है…राजपाल यादव का मजेदार VIDEO वायरल Latest Entertainment News

Los Angeles wildfire: Donald Trump calls California leaders ‘incompetent’ over fire response Today World News

Los Angeles wildfire: Donald Trump calls California leaders ‘incompetent’ over fire response Today World News