in

बिग बॉस विनर करणवीर मेहरा की दूसरी पत्नी निधि सेठ ने फिर की शादी, तलाक के बाद हुआ अफेयर, पति को कहा ‘शुक्रिया’ Latest Entertainment News

बिग बॉस विनर करणवीर मेहरा की दूसरी पत्नी निधि सेठ ने फिर की शादी, तलाक के बाद हुआ अफेयर, पति को कहा ‘शुक्रिया’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

निधि सेठ ने बिग बॉस सीजन 18 के विनर करणवीर मेहरा से शादी की थी. लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी और दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के बाद निधि सेठ बेंगलुरु चली गई थीं और वहीं वह संदीप क…और पढ़ें

निधि और करण साल 2023 में अलग हुए थे.

हाइलाइट्स

  • करणवीर मेहरा के बीबी हाउस से बाहर आते ही Ex पत्नी निधि सेठ ने की शादी.
  • सोशल मीडिया शेयर की गुड न्यूज.
  • करणवीर से शादी को बताया था गलती.

नई दिल्ली. बिग बॉस सीजन 18 के विनर करणवीर मेहरा बन चुके हैं. उनके बाहर आते ही उनकी दूसरी एक्स पत्नी निधि सेठ ने शादी कर ली. तलाक के दो साल बाद उन्होंने दूसरी शादी की. एक्ट्रेस ने दो साल तक संदीप कुमार को डेट करने के बाद उनके साथ बाकी की जिंदगी बीताने का फैसला किया. निधि और करण साल 2023 में अलग हुए थे. तलाक के बाद उनका अफेयर संदीप के साथ शुरू हुआ और फिर दोनों ने शादी का फैसला किया. उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

करणवीर मेहरा से तलाक होने के बाद निधि सेठ बेंगलुरु चली गई थीं और वहीं वह संदीप कुमार को डेट करने लगी थीं. दो साल रिलेशन में रहने के बाद अब उन्होंने इनसे शादी की. जिसकी दो तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है.

निधि ने लिखा स्पेशल पोस्ट
निधि ने शादी के बाद दो तस्वीरों को शेयर किया और लिखा, ‘आपने मुझे दिखाया है कि प्यार कोई संघर्ष नहीं बल्कि एक खूबसूरत जर्नी है. हमारी शादी में हमेशा ‘मैं’ से ऊपर ‘हम’ होता है. आपकी अटूट निष्ठा और देखभाल मुझे आजादी महसूस कराती है. मुझे विश्वास है कि हमारा बंधन हर दिन मजबूत होता जा रहा है. पिछले दो सालों से आपने यादों को खजाने में बदल दिया है और हर खुशी और चुनौती में मेरे साथ खड़े रहे. मैं आपके समर्थन, दयालुता और हमारे द्वारा साझा किए गए खूबसूरत रिश्ते के लिए आभारी हूं. मेरी चट्टान बनने के लिए, मुझे ‘हाँ’ कहने के लिए और मेरे जीवन को प्यार से भरने के लिए धन्यवाद.’



[ad_2]
बिग बॉस विनर करणवीर मेहरा की दूसरी पत्नी निधि सेठ ने फिर की शादी, तलाक के बाद हुआ अफेयर, पति को कहा ‘शुक्रिया’

80सी और 80डी के तहत टैक्स नियमों में बदलाव की जरूरत – India TV Hindi Business News & Hub

80सी और 80डी के तहत टैक्स नियमों में बदलाव की जरूरत – India TV Hindi Business News & Hub

दूसरे टी20 से ठीक पहले टीम इंडिया को लगा झटका, यह तूफानी बल्लेबाज हो गया चोटिल Today Sports News

दूसरे टी20 से ठीक पहले टीम इंडिया को लगा झटका, यह तूफानी बल्लेबाज हो गया चोटिल Today Sports News