[ad_1]
Last Updated:
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान और एल्विश यादव ने कंटेस्टेंट्स को एंटीडोट एक्टिविटी के साथ चैलेंज दिया. उन्होंने सभी का जबरदस्त एंटरटेनमेंट किया. एल्विश की एंट्री के साथ कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शकों का भी उत्साह बढ़ गया है.
नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ में इस बार बॉलीवुड अभिनेता और होस्ट सलमान खान के साथ खास मेहमान के रूप में यूट्यूब स्टार एल्विश यादव नजर आएंगे. वह अपने अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें सलमान स्टेज पर एल्विश का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और कहते हैं, ‘एकदम सिस्टम हैंग कर देना.’
सामान में कई भरी हुई सिरिंज होती हैं. एक्टिविटी के बारे में बताते हुए एल्विश कहते हैं कि यह ‘एंटीडोट’ है और आपको बताना है उस कंटेस्टेंट का नाम जिसमें बहुत विष यानी जहर भरा हुआ है और आप उसका विष निकालना चाहते हो.
जीशान ने कुनिका को बताया मुद्दा
वीडियो में सबसे पहले जीशान कादरी को बुलाया जाता है और वह कुनिका सदानंद को एंटीडोट देते हुए कहते हैं कि अगर इस घर के भीतर 100 मुद्दे हैं ना, तो 95 में कुनिका जी हैं. यह सुनते ही बाकी घरवालों समेत कुनिका की भी हंसी छूट जाती है.
View this post on Instagram
[ad_2]
‘बिग बॉस’ में एल्विश यादव की धमाकेदार एंट्री, घरवालों का करेंगे सिस्टम हैंग, दिया ‘एंटीडोट’ टास्क


