in

बिग बॉस के घर में इस बार होगी अनोखी राजनीति, मेकर्स ने दिखाई पहली झलक Latest Entertainment News

बिग बॉस के घर में इस बार होगी अनोखी राजनीति, मेकर्स ने दिखाई पहली झलक Latest Entertainment News

[ad_1]

टीवी का सबसे पॉपुलर और विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर अपने 19वें सीजन के साथ लौट रहा है. फैंस का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने आज यानि 25 जुलाई को शो का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है. जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में शो से जुड़े कई बड़े बदलाव देखने को मिले.

शो के प्रोमो में दिखा नया लोगो

बिग बॉस 19 का ये प्रोमो जियो हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें शो के नए लोगो का झलक दिखाई गई. दरअसल अब बिग बॉस की आंख में कई सारे रंग भर दिए गए हैं. जिसे देखकर लग रहा है कि इस बार शो में एंटरटेनमेंट के भी कई रंग देखने को मिलेंगे. इस प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, “काउंटडाउन हो गया है शुरू, तहलका होगा अनलॉक! जुड़े रहें…” प्रोमो को देख फैंस शो को लेकर काफी एक्साइटिड हो गए हैं.


सलमान करेंगे सीजन 19 को होस्ट?

खबरों के अनुसार हर बार की तरह शो का ये सीजन भी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करने वाले हैं. हालांकि अभी मेकर्स ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. माना ये भी जा रहा है कि शो के बीच सलमान की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग भी होनी है. ऐसे में शो की कमान फराह खान, करण जौहर या फिर अनिल कपूर को सौंपी जा सकती है.

कब शुरू होगा बिग बॉस 19‘?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘बिग बॉस 19’ अगस्त के आखिर में टेलीकास्ट हो सकता है. शो को पहले JioCinema पर स्ट्रीम किया जाएगा,  फिर ये कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा. अभी तक शो के प्रीमियर की डेट सामने नहीं आई है. लेकिन खबरों के अनुसार ये 29-30 अगस्त को शुरू हो सकता है. प्रोमो के बाद अब हर कोई शो का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

ये भी पढ़ें –

एक्टिंग छोड़ बिजनेस वुमन बनीं चारु असोपा का फिर छलका दर्द, बोलीं – ‘बेटी को पालने में फैमिली ने कर रही सपोर्ट’

 

 



[ad_2]
बिग बॉस के घर में इस बार होगी अनोखी राजनीति, मेकर्स ने दिखाई पहली झलक

‘Mandala Murders’ series review:  Macabre meets mumbo jumbo in this toothless hunt Latest Entertainment News

‘Mandala Murders’ series review:  Macabre meets mumbo jumbo in this toothless hunt Latest Entertainment News

पंजाब सीएम ने दिए सीबीजी प्लांट की जांच के निर्देश:  लुधियाना के ग्रामीणों से मिले, बोले- पर्यावरण प्रदूषण पर जीरो टॉलरेंस की नीति – Jagraon News Chandigarh News Updates

पंजाब सीएम ने दिए सीबीजी प्लांट की जांच के निर्देश: लुधियाना के ग्रामीणों से मिले, बोले- पर्यावरण प्रदूषण पर जीरो टॉलरेंस की नीति – Jagraon News Chandigarh News Updates