[ad_1]
Shivani Kumari New Car Viral Photos: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) खत्म होने के बाद भी इसके कई कंटेस्टेंट चर्चा में बने रहते हैं. इसमें से एक पॉपुलर यूट्यूबर शिवानी कुमारी (Shivani Kumari ) भी हैं. जो इस वक्त अपनी नई कार को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसकी तस्वीरें खुद शिवानी ने ही अपने फैंस के साथ शेयर की हैं.
शिवानी कुमारी ने खरीद नई लग्जरी कार
दरअसल शिवानी कुमार हाल ही में एक नई लग्जरी कार की मालकिन बनी हैं. ये गुड न्यूज उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है. शिवानी ने अपनी नई कार के साथ कई तस्वीरें शेयर की. उन्होंने मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) गाड़ी खरीद है. जोकि एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत करीब 13 लाख रुपए है.
मां के साथ कार लेने पहुंचीं शिवानी कुमारी
शिवानी कुमारी इन लेटेस्ट तस्वीरों में अपनी नई कार के साथ पोज दे रही हैं. यूट्यूबर के साथ उनकी मां भी नजर आ रही हैं. दोनों के चेहरे पर गाड़ी की खुशी साफ झलक रही है. तस्वीरों में शिवानी और उनकी मां का के शोरूम में नजर आ रही हैं. उनकी पोस्ट पर फैंस खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आई थीं शिवानी
बता दें कि शिवानी कुमार उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. जिनकी यूट्यूब पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शिवानी अपने यूट्यूब चैनल पर डेली ब्लॉगिंग करती हैं. सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने की वजह से उन्हें बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में जाने का मौका मिला था. जहां वो काफी दिन रही और लोगों का खूब दिल भी जीता.
इस शो में शिवानी की दिग्गज पत्रकार दीपक चौरसिया, लव कटारिया, सना मकबूल और विशाल के साथ काफी अच्छी दोस्ती रही. सभी को एकसाथ दर्शक काफी पसंद भी करते थे.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
‘बिग बॉस ओटीटी3’ के बाद चमकी शिवानी कुमारी की किस्मत, खरीदी ये लग्जरी कार