in

बिक्रम मजीठिया आज मोहाली कोर्ट में होंगे पेश: अकाली नेताओं को नजरबंद करना किया; आय से अधिक संपत्ति मामले में होगी सुनवाई – Amritsar News Chandigarh News Updates

बिक्रम मजीठिया आज मोहाली कोर्ट में होंगे पेश:  अकाली नेताओं को नजरबंद करना किया; आय से अधिक संपत्ति मामले में होगी सुनवाई – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब में आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो गई है। आज उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। शिरोमणि अकाली दल के नेताओं के प्रदर्शन के शक के चलते

.

गौरतलब है कि मजीठिया को 26 जून को विजिलेंस की हिरासत में थे। 6 जुलाई को मजीठिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बीते 14 दिनों से वे न्यू नाभा जेल में थे। बीते 14 दिना में विजिलेंस की टीमों ने दो बार अमृतसर व मजीठा में बिक्रम मजीठिया के घर व कार्यालय में छापेमारी की है। अनुमान है कि आज कोर्ट में इस दौरान हुई रिकवरी के बारे में जानकारी दी जा सकती है।

बिक्रम मजीठिया को कोर्ट लाने से पहले सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जा रहे हैं। पंजाब पुलिस ने कुछ अकाली नेताओं को हिरासत में लेना शुरू किया है। बीती सुनवाई के दौरान अकाली दल के नेताओं की तरफ से प्रदर्शन किए जाने के बाद ऐतिहात के तौर पर ये कदम उठाया जा रहा है।

बिक्रम मजीठिया ने दो एप्लीकेशन की मूव

बीते 14 दिनों में बिक्रम मजीठिया ने मोहाली कोर्ट में दो एप्लीकेशन मूव की हैं। जिनमें एक बैरेक बदलने व दूसरी बेल एप्लीकेशन है। बेल एप्लीकेशन मामले में पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया गया है और इसकी सुनवाई 22 जुलाई को होगी। बैरेक बदलने के मामले में वकीलों ने याचिका में दलील दी है कि वह विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके हैं। इसलिए उन्हें जेल मैनुअल के अनुसार ऑरेंज कैटेगरी की सुविधाएं दी जाएं और उन्हें अन्य सजायाफ्ता या अंडर ट्रायल कैदियों से अलग रखा जाए। साथ ही, उन्होंने गिरफ्तारी के आधार (ग्राउंड ऑफ अरेस्ट) और जेल मैनुअल की कॉपी भी कोर्ट से मांगी है।

एक नजर में पढ़े मजीठिया से जुड़ा पूरा मामला…

  • 25 जून: मोहाली विजिलेंस ब्यूरो मुख्यालय में बिक्रम सिंह मजीठिया पर आय से अधिक केस दर्ज करने के बाद अमृतसर स्थित घर से अरेस्ट किया गया।
  • 26 जून: विजिलेंस ने मजीठिया को अदालत में पेश किया, अदालत ने 7 दिन के रिमांड पर भेजा।
  • 27 जून: पंजाब के पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने विजिलेंस को अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवाई। क्योंकि 2021 में जब मजीठिया पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था, तो वह डीजीपी पद पर थे।
  • 28 जून: ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह ने विजिलेंस को अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवाई, उनका कहना है कि उनकी पूछताछ में जगदीश भोला ने मजीठिया का नाम लिया था।
  • 29 जून: अकाली दल के पूर्व विधायक बोनी अजनाला और मजीठिया के पूर्व पीए एवं आम आदमी पार्टी के नेता दलबीर गिल ने बयान दर्ज करवाए थे।
  • 30 जून: विजिलेंस ब्यूरो की टीम मजीठिया को लेकर शिमला लेकर जांच के लिए गई थी। इसी दिन मोहाली पहुंचकर मनिंदर सिंह उर्फ बिट्टू और जगजीत सिंह चहल ने अपने बयान दर्ज करवाए थे।
  • 1 जुलाई: NCB ने बिक्रम सिंह मजीठिया के केस से जुड़ा रिकॉर्ड मांगा।
  • 2 जुलाई: 7 दिन का रिमांड खत्म होने पर बिक्रम सिंह मजीठिया को 6 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया।
  • 3 जुलाई: बिक्रम सिंह मजीठिया के वकीलों ने उनके रिमांड और गिरफ्तारी को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की। लेकिन रिमांड ऑर्डर न आने की वजह से सुनवाई 4 तारीख तक के लिए टल गई।
  • 4 जुलाई: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई हुई, लेकिन अदालत ने अगली तारीख 8 जुलाई डाल दी।
  • 6 जुलाई: मोहाली अदालत ने बिक्रम सिंह मजीठिया को 19 जुलाई तक न्यू नाभा जेल भेज दिया था।
  • 8 जुलाई: बिक्रम सिंह मजीठिया मामले की पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई डाल दी।
  • 11 जुलाई: मजीठिया के वकीलों ने जेल में बैरक बदलने की याचिका लगाई थी।

[ad_2]
बिक्रम मजीठिया आज मोहाली कोर्ट में होंगे पेश: अकाली नेताओं को नजरबंद करना किया; आय से अधिक संपत्ति मामले में होगी सुनवाई – Amritsar News

पंजाब यूनिवर्सिटी के एनएसएस कैंप में पंजाब से पहुंची 99 लड़कियां, मोबाइल पर दिखी व्यस्त Chandigarh News Updates

पंजाब यूनिवर्सिटी के एनएसएस कैंप में पंजाब से पहुंची 99 लड़कियां, मोबाइल पर दिखी व्यस्त Chandigarh News Updates

Freestyle Grand Slam Chess: Arjun Erigaisi bows out in semifinals after loss to Aronian Today Sports News

Freestyle Grand Slam Chess: Arjun Erigaisi bows out in semifinals after loss to Aronian Today Sports News