in

‘बासी खाना खाया फिर…’ अस्पताल जाने से पहले शेफाली हो गई थी बेहोश, पति पराग बोले- ‘शरीर से फिट थी लेकिन..’ Latest Entertainment News

‘बासी खाना खाया फिर…’ अस्पताल जाने से पहले शेफाली हो गई थी बेहोश, पति पराग बोले- ‘शरीर से फिट थी लेकिन..’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Shefali Jariwala News: शेफाली जरीवाला को अस्पताल ले जाते, उससे पहले वह लो ब्लड प्रेशर की वजह से बेहोश हो गई थीं. एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी ने बताया कि वे बिना किसी सलाह के दवा ले रही थीं. उन्होंने दवाई खाने स…और पढ़ें

शेफाली जरीवाला की मौत पर पराग जरीवाला ने बयान दिया.

नई दिल्ली: शेफाली जरीवाला एक फिट एक्ट्रेस थीं. वे सिर्फ 42 साल की थीं. एक्ट्रेस के अचानक बेहोश होने के बाद पराग त्यागी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे. शेफाली के पैरेंट्स और हाउस हेल्प भी उनके साथ अस्पताल गए थे. मुंबई पुलिस के सूत्रों ने अब खुलासा किया कि एक्ट्रेस कम ब्लड प्रेशर की वजह से बेहोश हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था.

शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. पता चला है कि ‘कांटा लगा’ गर्ल बिना किसी डॉक्टर की सलाह के दवा खा रही थीं. वे कई सालों से एंटी-एजिंग दवा ले रही थीं. एक्ट्रेस की मौत की जांच से पता चला है कि उनके घर पर दवाइयों के दो डिब्बे थे.

बासी खाना खाने के बाद ली थी एंटी एजिंग दवा
रिपोर्ट्स में दावा है कि शेफाली जरीवाला की जिस दिन मौत हुई, उस दिन उन्होंने बासी खाना खाने के बाद एंटी एजिंग दवा खाई थी. मुंबई के कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने संदेह जताया है कि एक्ट्रेस को सेल्फ-मेडिकेशन की वजह से कार्डियक अरेस्ट हो सकता है, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई थी. पुलिस को एक्ट्रेस के विसेरा और ब्लड रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे पोस्टमार्टम का परिणाम पता चल सके.

शरीर से फिट थीं शेफाली जरीवाला
मुंबई पुलिस ने शेफाली के पति पराग त्यागी का बयान दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि पत्नी के साथ उनका रिश्ता अच्छा था. दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते थे. पराग त्यागी ने यह भी कहा कि शेफाली की मौत को स्वीकार कर पाना उनके लिए मुश्किल है. उन्होंने पुलिस को बताया कि शेफाली शरीर से फिट थीं, लेकिन अपना इलाज खुद करती थीं. दोनों मई में एक स्टेज शो के लिए ऑस्ट्रेलिया भी गए थे.

‘कांटा लगा’ से मशहूर हुई थीं शेफाली जरीवाला
शेफाली ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से स्टार बनी थीं. वे कई रियलिटी शोज का हिस्सा भी रही थीं. उनका 27 जून की रात 42 साल की उम्र में देहांत हो गया था. पुलिस ने बताया कि उन्हें 28 जून की रात 1 बजे शेफाली की मौत के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद उनकी बॉडी पोस्ट-मार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दी गई.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

‘बासी खाना खाया फिर…’ अस्पताल जाने से पहले शेफाली हो गई थी बेहोश

[ad_2]
‘बासी खाना खाया फिर…’ अस्पताल जाने से पहले शेफाली हो गई थी बेहोश, पति पराग बोले- ‘शरीर से फिट थी लेकिन..’

Pakistan Army Chief describes terrorism in Jammu and Kashmir as ‘legitimate struggle’ Today World News

Pakistan Army Chief describes terrorism in Jammu and Kashmir as ‘legitimate struggle’ Today World News

Private Equity firm Recognize closes its second fund with a commitment of .7 billion Business News & Hub

Private Equity firm Recognize closes its second fund with a commitment of $1.7 billion Business News & Hub