{“_id”:”691c5fa6f51eeff324028229″,”slug”:”video-unidentified-youth-body-found-on-bawal-rewari-road-2025-11-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बावल-रेवाड़ी रोड पर अज्ञात युवक का मिला शव , पुलिस कर रही जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बावल-रेवाड़ी रोड पर मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला। पुलिस के अनुसार उन्हें सुबह एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही कसौला पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर बावल शवगृह में रखवा दिया है। मृतक की पहचान कराने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल की जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
बावल-रेवाड़ी रोड पर अज्ञात युवक का मिला शव , पुलिस कर रही जांच