in

बाल विवाह देश की प्रगति में बाधा : दयानंद haryanacircle.com

बाल विवाह देश की प्रगति में बाधा :  दयानंद  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर- 04बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ लेते विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य।स्रोत-संस्थान

नारनौल। जैलाफ राजकीय विद्यालय में बाल विवाह के विरुद्ध सेमिनार और शपथ का एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह के नेतृत्व में आयोजन किया गया। प्राचार्य लोकेश कुमार ने अध्यक्षता की।

Trending Videos

कानूनी साक्षरता क्लब के इंचार्ज प्रवक्ता दयानंद ने कहा कि बाल विवाह देश की प्रगति में बाधा है। बाल विवाह से बालिकाओं के स्वास्थ्य व विकास पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उनका मानसिक विकास भी प्रभावित होता है। इससे लड़कियां शिक्षा से वंचित रह जाती हैं। कई बालिकाओं को सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ता है।

प्रवक्ता धर्म सिंह ने सभी स्वयंसेवकों और छात्र-छात्राओं को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलवाई। बच्चियों की सुरक्षा व शिक्षा के लिए लोगों को जागरूक करना होगा। सभी के सामूहिक प्रयास से ही बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण हो सकता है। प्रवक्ता राकेश कुमार ने छात्रों को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया और जागरूक किया। इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ. महताब, डॉ. होशियार सिंह, मलखान सिंह, सुरेंद्र, सुनील भाटिया, सुमन, शर्मिला, दीपिका, अनिल गजराज, प्रदीप ,सुनील, विक्रम, श्रवण आदि उपस्थित थे।

[ad_2]
बाल विवाह देश की प्रगति में बाधा : दयानंद

Mahendragarh-Narnaul News: सिंचाई विभाग से हटाए गए कर्मचारियों को नौकरी देने की भरी हुंकार  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सिंचाई विभाग से हटाए गए कर्मचारियों को नौकरी देने की भरी हुंकार haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: पोस्टर मेकिंग में चंचल, शतरंज में संजय प्रथम  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: पोस्टर मेकिंग में चंचल, शतरंज में संजय प्रथम haryanacircle.com