[ad_1]
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक हैं। दोनों के रिश्तों को लेकर अस्कर कैटरीना भी खुलकर बात करती रहती हैं। कैटरीना और विक्की दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। कैटरीना कैफ अपने पति और ससुराल की भी अक्सर ही तारीफ करते नजर आती हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपनी सास के साथ रिश्ते को लेकर बात की है। जिसमें कैटरीना कैफ ने बताया कि विक्की की मां उनके लिए घरेलू नुस्खों से बालों का तेल बनाती हैं। इस तेल को कैटरीना अक्सर ही अपने बालों पर लगाती हैं। घरेलू नुस्खे भी अब कैटरीना को काफी पसंद आ रहे हैं। द वीक को दिए इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने अपनी स्किन की देखभाल के प्रति अपनी दीवानगी को शेयर किया है। कैटरीना कैफ ने बताया कि ‘मेरी सास भी मेरे लिए प्याज, आंवला, एवोकैडो और दो या तीन अन्य सामग्रियों के साथ यह हेयर ऑयल बनाती हैं। जो न केवल बालों के लिए अच्छा है और इससे काफी फायदा भी मिलता है।’
विक्की से छोटे-मोटे झगड़ों को लेकर बात की
कैटरीना ने अपने फैन्स के साथ रिश्तों को लेकर टिप्स भी शेयर किए। जिसमें कैटरीना ने बाताय कि हर कपल की तरह हमारी भी लड़ाई होती है। लेकिन ये बस छोटी नोक-झोक तक सीमित रहती है। मैं अपने फैन्स को भी यही सलाह देती हूं कि रिश्ते के लिए झगड़े कोई मायने नहीं रखते हैं। झगड़ों के बाद हमें इसे सुलझा लेना चाहिए। हाल ही में कैटरीना कैफ ने शिरडी साईं बाबा मंदिर की यात्रा के दौरान विक्की कौशल की मां वीना कौशल के साथ काफी क्वालिटि टाइम बिताया। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। यात्रा के बाद कैटरीना को हवाई अड्डे पर अपनी सास के माथे को चूमते हुए देखा गया था। जिसमें दोनों के प्यार को काफी सराहा गया था।
[ad_2]
बालों में सास के हाथ का बना तेल लगाती हैं कैटरीना कैफ, खुद किया खुलासा – India TV Hindi