[ad_1]
Last Updated:
‘बालवीर’ फेम देव जोशी ने अपनी मंगेतर आरती खरेल से सगाई कर ली है. आरती नेपाल की रहने वाली बैंकर हैं, जो फिलहाल फिनलैंड में रहती हैं. दोनों की मुलाकात पिछले साल यूरोप में एक रोड ट्रिप के दौरान हुई थी. देव ने सगाई…और पढ़ें
बालवीर अभिनेता ने की सगाई….(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- देव जोशी ने आरती खरेल संग सगाई की.
- आरती नेपाल की बैंकर हैं, फिनलैंड में रहती हैं.
- देव ने सगाई की तस्वीरें और वीडियो शेयर की.
नई दिल्ली : टीवी पर ‘बालवीर’ के किरदार से फेमस हुए देव जोशी ने सगाई कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी अपने फैंस को दी. देव ने अपनी मंगेतर आरती खरेल के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए. वीडियो में भगवान गणेश की मूर्ति दिखी, जो इस बात का प्रतीक है कि उन्होंने इस नए रिश्ते की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद से की है.
देव ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘और हमने हमेशा के लिए एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया! प्यार, हंसी और अनगिनत खूबसूरत यादों से भरी एक जिंदगी का सफर शुरू हो गया है.’
कौन हैं आरती खरेल?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आरती खरेल नेपाल की रहने वाली हैं और पेशे से एक बैंकर हैं. वह फिलहाल फिनलैंड में रहती हैं. देव और आरती की पहली मुलाकात पिछले साल यूरोप में एक रोड ट्रिप के दौरान हुई थी.
देव ने बताया, ‘हमारी मुलाकात फैमिली फ्रैंड्स के जरिए हुई. धीरे-धीरे हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर हमने सगाई करने का फैसला किया. आरती एक सीधी लड़की हैं. मैं हमेशा से उनकी तरह किसी जीवनसाथी की तलाश में था.’
सगाई के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘हमने नेपाल में सगाई की और इसके बाद आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या मंदिर गए. शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इस नए अध्याय का हमें बेसब्री से इंतजार है. मुझे खुशी है कि मुझे मेरा हमसफर मिल गया है.’
देव का करियर और आने वाले प्रोजेक्ट्स
देव जोशी 2012 से बालवीर के किरदार के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से बच्चों और बड़ों के दिलों में खास जगह बनाई है. अब वह अपने नए शो बालवीर 5 की शूटिंग जल्द शुरू करने वाले हैं. देव की सगाई की खबर ने उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों को खुश कर दिया है. सभी ने उन्हें इस नई शुरुआत के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. अब वे जल्द ही शादी करेंगें. उनके फैंस को इस दिन का बेसब्ररी से इंतजार कर रहे हैं और साथ ही उनकी शादी की पहली तस्वीर का वेट कर रहे हैं.
Mumbai,Maharashtra
January 23, 2025, 16:20 IST
[ad_2]
‘बालवीर’ के देव जोशी ने नेपाल की बैंकर संग की सगाई, वीडियो शेयर कर खुशी का किया ऐलान


