in

बार-बार UTI के कारण गट हेल्थ हो सकता है खराब, इन बीमारियों का बढ़ता है खतरा Health Updates

बार-बार UTI के कारण गट हेल्थ हो सकता है खराब, इन बीमारियों का बढ़ता है खतरा Health Updates

[ad_1]

पेशाब के रास्ते में इंफेक्शन (यूटीआई) एक आम बीमारी है जो दुनिया भर में लाखों लोगों, खासकर महिलाओं को प्रभावित करती है. जबकि कभी-कभार होने वाले यूटीआई का घर में ही आसानी से इलाज किया जा सकता है. बार-बार होने वाले या क्रोनिक यूटीआई ठीक होने में छह महीने से लेकर एक साल तक का वक्त लग सकता है. यह इतनी खतरनाक बीमारी है कि यह आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है. हाल के रिसर्च में पाया गया है कि क्रोनिक यूटीआई केवल पेशाब के रास्ते में इंफेक्शन के कारण नहीं होते हैं. बल्कि आंत को भी प्रभावित करता है. 

महिलाओं को क्यों होता है ज्यादा ?
यूटीआई (यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) एक ऐसी समस्या है जो महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है, लेकिन पुरुष भी इससे प्रभावित हो सकते हैं।. इसका मुख्य कारण महिलाओं की शारीरिक बनावट है, जहां मूत्रमार्ग छोटा होता है और बैक्टीरिया आसानी से ब्लैडर तक पहुंच सकते हैं. महिलाओं में यूटीआई होने की संभावना इसलिए भी ज्यादा होती है क्योंकि शारीरिक संरचना की वजह से मूत्रमार्ग और मलाशय एक-दूसरे के करीब होते हैं, जिससे बैक्टीरिया का संक्रमण जल्दी फैल सकता है. 

क्या बार-बार यूटीआई होना कैंसर का लक्षण है?
यह सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है कि अगर बार-बार यूटीआई हो रहा है, तो क्या यह कैंसर का संकेत हो सकता है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट की राय. 

एक्सपर्ट क्या कहते हैं?
विशेषज्ञों के अनुसार, बार-बार यूटीआई होना हमेशा कैंसर का लक्षण नहीं होता. यूटीआई आमतौर पर बैक्टीरिया के कारण होता है और इसका इलाज एंटीबायोटिक्स से किया जा सकता है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति बार-बार यूटीआई से पीड़ित है और इसके साथ ही खून का आना, वजन कम होना या अत्यधिक थकान जैसे लक्षण भी दिखाई दें, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. कुछ मामलों में, बार-बार यूटीआई होने की वजह शरीर में किसी गंभीर समस्या, जैसे ब्लैडर कैंसर या किडनी से जुड़ी बीमारी, हो सकती है. इसलिए, अगर यूटीआई बार-बार हो रहा है, तो डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है. 

क्या करना चाहिए?
अगर आपको बार-बार यूटीआई हो रहा है, तो इसे हल्के में न लें. तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उनकी सलाह के अनुसार इलाज करवाएं. यूटीआई का बार-बार होना आपके शरीर में किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है, इसलिए समय पर इलाज बेहद जरूरी है. डॉक्टर आपको सही दवाइयां और इलाज का तरीका बताएंगे, जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Male Menopause: क्या मर्दों को भी होती है महिलाओं के मेनोपॉज जैसी दिक्कत? ढलती उम्र के साथ शरीर पर ऐसे पड़ता है असर

जानें कैसे बचें इससे 
इसके अलावा, कुछ आदतें अपनाकर आप यूटीआई से बच सकते हैं.  सबसे पहले, साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. हमेशा अपने प्राइवेट पार्ट्स को साफ और सूखा रखें. पेशाब के बाद और शौच के बाद सफाई का सही तरीका अपनाएं. खूब पानी पिएं, क्योंकि पानी ज्यादा पीने से शरीर से बैक्टीरिया निकल जाते हैं और यूटीआई का खतरा कम हो जाता है. पानी के अलावा नारियल पानी और तरल पदार्थों का सेवन भी फायदेमंद हो सकता है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: अंजीर खाना सेहत के लिए है फायदेमंद, जानें सही समय और एक दिन में कितना खाना चाहिए?

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
बार-बार UTI के कारण गट हेल्थ हो सकता है खराब, इन बीमारियों का बढ़ता है खतरा

अमृतसर से शंभू बॉर्डर की ओर ट्रैक्टर मार्च:  लुधियाना-राजपुरा से निकलेगा काफिला, बीकेयू समेत कई संगठन शामिल, डल्लेवाल के अनशन का 66वां दिन – Punjab News Chandigarh News Updates

अमृतसर से शंभू बॉर्डर की ओर ट्रैक्टर मार्च: लुधियाना-राजपुरा से निकलेगा काफिला, बीकेयू समेत कई संगठन शामिल, डल्लेवाल के अनशन का 66वां दिन – Punjab News Chandigarh News Updates

केएल राहुल को लेकर आया बड़ा अपडेट, रणजी ट्रॉफी में इस बैटिंग पोजीशन पर खेलने को तैयार – India TV Hindi Today Sports News

केएल राहुल को लेकर आया बड़ा अपडेट, रणजी ट्रॉफी में इस बैटिंग पोजीशन पर खेलने को तैयार – India TV Hindi Today Sports News