in

बार-बार फोन चार्जिंग का झंझट होगा खत्म, Apple और Samsung कर रहीं नई बैटरी पर काम Today Tech News

बार-बार फोन चार्जिंग का झंझट होगा खत्म, Apple और Samsung कर रहीं नई बैटरी पर काम Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी लगातार विकसित होती जा रही है. एक समय 2MP कैमरा बड़ी बात मानी जाती थी, लेकिन अब 200MP कैमरा स्मार्टफोन आने लगे हैं. इसी तरह बाकी टेक्नोलॉजी एडवांस होती जा रही है, लेकिन बैटरी को लेकर प्रगति थोड़ी धीमी है. अब भी कई बड़े स्मार्टफोन लगभग 5000 mAh तक की बैटरी के साथ ही आते हैं. हालांकि, अब यह बदलने वाला है और सैमसंग और ऐपल जैसी कंपनियां बड़ी बैटरी लाने पर विचार कर रही हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चीनी कंपनियां दिखा रहीं रास्ता</strong></p>
<p style="text-align: justify;">चीनी स्मार्टफोन कंपनियां बैटरी के मामले में बाकी कंपनियों को रास्ता दिखा रही हैं. उदाहरण के तौर पर चीन में उपलब्ध Nubia RedMagic 10 Pro की बैटरी कैपेसिटी 7,050 mAh है. इसके बावजूद इसके आकार पर कोई असर नहीं पड़ा है. अब सैमसंग और ऐपल भी इसी राह पर निकल रही हैं. दोनों कंपनियां नई बैटरी डेवलप करने पर लगी हैं. इन बैटरियों की मदद से फोन का आकार बड़ा किए बिना अधिक कैपेसिटी दी जा सकेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग पहले ला सकती है बड़ी बैटरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि ऐपल के मुकाबले सैमसंग पहले बड़ी बैटरी कैपेसिटी वाले फोन लॉन्च कर सकती है. सैमसंग ने बैटरी का आकार बड़ा किए बिना इसमें सिलिकॉन कंटेट बढ़ाने का तरीका ढूंढ लिया है. इसमें बैटरी फूलने जैसी दिक्कतें भी नहीं आएंगी. हालांकि, अभी तक कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि वह कब से अपने स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी देना शुरू करेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐपल में बड़ी बैटरी के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि ऐपल के फोन में बड़ी कैपेसिटी वाली बैटरी के लिए इंतजार लंबा हो सकता है. ऐसे कयास हैं कि ऐपल 2026 के बाद आने वाले आईफोन मॉडल्स में अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी ला सकती है. दरअसल, नई टेक्नोलॉजी अपनाने के मामले में ऐपल हमेशा अन्य कंपनियों से पीछे रहती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/technology/here-is-how-you-can-enable-secret-code-on-whatsapp-to-protect-your-chats-2856990">Secret Code से लॉक करें WhatsApp चैट, लाख कोशिशों के बाद भी कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी बातचीत, ऐसे करें यूज</a></strong></p>

[ad_2]
बार-बार फोन चार्जिंग का झंझट होगा खत्म, Apple और Samsung कर रहीं नई बैटरी पर काम

#
#
Fatehabad News: कुत्ते हुए आक्रमक… बधियाकरण की योजना डेढ़ साल कागजों में  Haryana Circle News

Fatehabad News: कुत्ते हुए आक्रमक… बधियाकरण की योजना डेढ़ साल कागजों में Haryana Circle News

क्या वाकई कोरोना जैसी तबाही मचा सकता है HMPV वायरस? जान लीजिए आपके लिए कितना है खतरा Health Updates

क्या वाकई कोरोना जैसी तबाही मचा सकता है HMPV वायरस? जान लीजिए आपके लिए कितना है खतरा Health Updates