in

बार-बार नाक में उंगली डालते हैं आप, तुरंत बदल लें आदत, वरना हो सकती है मौत! Health Updates

#

[ad_1]

Stop Poking Nose : अगर आपकी आदत भी नाक में उंगली डालने की है तो फौरन छोड़ दें, वरना गंभीर हो सकता है. हमारे आसपास बहुत से ऐसे लोग हैं, जो बार-बार नाक में उंगली डालते रहते हैं. इसे बैड हैबिट माना जाता है. जिसे मेडिकल टर्म में राइनोटिलेक्सोमेनिया (Rhinotillexomania) कहते हैं. यह खराब आदत आपको बीमार भी बना सकती है. इससे मौत होने का भी खतरा हो सकता है. हाल ही में एक चीनी आदमी के साथ ऐसा ही हुआ, जो मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बच गया. आइए जानते हैं नाक में उंगली डालने (Nose Picking Habit) के खतरे और पूरा मामला…

यह भी पढ़ें : साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं से बच्चों की मेंटल हेल्थ पर पड़ सकता है असर?

नाक में उंगली डालने के नुकसान

1. हाथ के जर्म्स नाक में जा सकते हैं, जो नेजल और फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं.

2. नाखून से नाक की परत को नुकसान पहुंच सकता है, टिश्यू कटने का डर, बैक्टीरिया पनप सकता है.

3. स्टैफिलोकोकस नाम के बैक्टीरिया फैलने का खतरा, जो निमोनिया या हड्डी की बीमारी का कारण बन सकता है. यह बैक्टीरिया दिमाग में पहुंचकर डिमेंशिया और अल्जाइमर का खतरा बढ़ा सकता है.

4. नाक में घाव और सूजन हो सकता है.

5. नाक में दर्द और खुजली हो सकती है.

#

चीन का मामला क्या है

एक चीनी शख्स की आदत बार-बार नाक खुजाने की थी, जिसकी वजह से चेहरे की धमनी फट गई और इमरजेंसी में सर्जरी करनी पड़ी. इस शख्स की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. शानक्सी प्रांत के जियानयांग शहर का यह शख्स हमेशा अपना नाक खुजलाता रहताथा. वह बार-बार अपने नाक को उंगली से छूता था. पिछले दिनों ऐसा करहने से उसकी से बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी, जिसे लाख कोशिशों को बाद भी रोका नहीं जा सका. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया,  जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी धमनी (Artery) फट गई है और इमरजेंसी ऑपरेशन करना पड़ेगा.  

क्या बार बार नाक खुजलाने या उंगली डालने से मौत का खतरा

हेल्थ एक्सपर्ट्स नाक खुजाने या उंगली करने से मना करते हैं. इसके इंफेक्शन का गंभीर खतरा रहता है. इससे कई ज्यादा समस्याएं हो सकती हैं. इस आदत से नाक की श्लेष्मा झिल्ली को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. चीन के शख्स के साथ हुए केस से नाक गुहा में रक्त वाहिकाओं या ऊतकों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है, या इससे धमनी पट सकती है. ज्यादा गंभीर मामलों में मौत तक हो सकती है.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

#

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
बार-बार नाक में उंगली डालते हैं आप, तुरंत बदल लें आदत, वरना हो सकती है मौत!

12वीं के पॉलिटिकल साइंस के प्रश्न पत्र पर गर्माई राजनीति:  भाजपा का आरोप- आम आदमी पार्टी से जुड़े पूछे गए सवाल – Punjab News Chandigarh News Updates

12वीं के पॉलिटिकल साइंस के प्रश्न पत्र पर गर्माई राजनीति: भाजपा का आरोप- आम आदमी पार्टी से जुड़े पूछे गए सवाल – Punjab News Chandigarh News Updates

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 4% गिरा:  कंपनी के शोरूम्स पर छापेमारी, ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने व्हीकल्स जब्त किए Today Tech News

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 4% गिरा: कंपनी के शोरूम्स पर छापेमारी, ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने व्हीकल्स जब्त किए Today Tech News