[ad_1]
Last Updated:

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान में नजर आ चुकीं हर्षाली मल्होत्रा का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह गुस्से में अपने जज्बात बयां करती नजर आ रही हैं कि एक फिल्म में पाकिस्ता…और पढ़ें
एक ही रोल से मिली थी बड़ी पहचान
हाइलाइट्स
- हर्षाली मल्होत्रा ने पाकिस्तानी रोल पर ट्रोल्स को जवाब दिया.
- हर्षाली ने कहा, किरदार निभाने का मतलब पाकिस्तानी होना नहीं.
- हर्षाली का गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
नई दिल्ली. हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. उनके फैन्स उनकी वीडियो को खासा पसंद करते हैं. वे आये दिन अपने फैन्स के लिए कोई न कोई पोस्ट साझा जरूर करती हैं. बजरंगी भाईजान में ‘मुन्नी’ बनकर हर्षाली ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. अब एक्ट्रेस का गुस्से वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
हर्षाली मल्होत्रा इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने वीडियो शेयर करती रहती है. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने फैंस पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं.इस वीडियो के बैकग्राउंड में रवीना टंडन की बेटी की फिल्म आजाद का म्यूजिक बज रहा है और इस पर उन्होंने टेक्स्ट लिखा है कि एक एक फिल्म में पाकिस्तानी लड़की का रोल क्या कर लिया, सब पाकिस्तानी ही समझने लगे हैं.
पाकिस्तानी लड़की का रोल निभाया है, हूं हनीं…
हर्षाली मल्होत्रा ने बजरंगी भाईजान में ‘मुन्नी’ का किरदार निभाकर पहचान बनाई थी. हाल ही में एक वायरल वीडियो के चलते चर्चा में हैं. इस वीडियो में उन्होंने उन ट्रोल्स को जवाब दिया है जो उन्हें ‘पाकिस्तानी’ कहकर संबोधित कर रहे थे. हर्षाली ने साफ किया कि एक फिल्म में पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाने का मतलब यह नहीं कि वह वास्तव में पाकिस्तानी हैं. उन्होंने कहा कि यह केवल एक भूमिका थी, और वह भारतीय हैं.
[ad_2]
बार-बार एक सवाल सुन भड़क गईं Bajrangi की ‘मुन्नी’, गुस्से में बोलीं- एक फिल्म में पाकिस्तानी लड़की का रोल…