
[ad_1]
मगन के प्रेम विवाह से खुश नहीं थे परिजन
दिव्या और मगन शादी करने के बाद दिल्ली में रहे, लेकिन 2021 में डोभ गांव में आ गए। वहां पर प्रेम विवाह से परिजन खुश नहीं थे, लेकिन बेटे की बात मानकर उसे स्वीकार कर लिया। शादी के 10 दिन बाद ही दिव्या ने परिवार के सभी लोगों को बैठाया और कहा कि गांव की जमीन को बेच देते हैं।
परिवार ने मुंबई-अहमदाबाद जाने से किया इनकार
मुंबई-अहमदाबाद में खरीद लेते हैं। वह होटल में नौकरी करेगी तो उसे भी आसानी हो जाएगी, लेकिन मगन और परिवार के लोगों ने जमीन बेचकर मुंबई-अहमदाबाद जाने से इन्कार कर दिया।
इसके बाद दिव्या ने डोभ गांव में रहने से इन्कार कर दिया था। उसने रोहतक शहर में रहने की जिद की तो मगन उसे लेकर यहां रहने लगा था। हालांकि, घर में कलह हुई तो मगन के पिता रणवीर सिंह को हृदयाघात की समस्या हो गई थी।
भूलेख ऐप पर जमीन देखकर की थी दिव्या ने शादी
परिजन ने बताया कि दिव्या हिसार के नारनौंद स्थित वार्ड नंबर-11 की रहने वाली है। उसने शादी से पहले मगन से प्रॉपर्टी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि चार कीले जमीन पिता के नाम पर है, जबकि पारिवारिक बंटवारे में डेढ़ कीला जमीन अलग से आएगी। इस तरह साढ़े पांच कीला जमीन है। जमीन की पुष्टि करने के लिए दिव्या ने भूलेख पेप पर जमीन के कागजात देखे और इसके बाद उसने शादी की थी।
[ad_2]
बार डांसर दिव्या पर नया खुलासा: इस ऐप पर देखी थी 17 करोड़ की जमीन, मगन से की शादी; कुछ दिन बाद रखा ये प्रस्ताव