{“_id”:”67aa3f56a6771fdb7b02ad78″,”slug”:”bar-elections-dinesh-filed-nomination-for-the-post-of-head-and-five-candidates-for-other-posts-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-129147-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बार चुनाव : प्रधान पद के लिए दिनेश और अन्य पदों के लिए पांच उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहबाद में जिला बार एशोसिएशन के चुनाव के नामांकन दाखिल करवाते प्रत्याशी।
फतेहाबाद। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 28 फरवरी होने है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई है। चुनाव अधिकारी राकेश गर्ग, सदस्य आरएस चर्थथ, कमलेश वशिष्ठ, प्रेम परमजीत कौर, राजेश गांधी व अनुज आनंद ने बताया कि पहले दिन प्रधान पद के लिए दिनेश गेरा ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं उपप्रधान पद के लिए सितेन्द्र बिश्नोई, सचिव के लिए सुग्रीव गोदारा, वित्त सचिव के लिए संदीप श्योराण, सह-सचिव के लिए शम्मी कुमार ने अपने नामांकन पत्र चुनाव कमेटी के समक्ष दाखिल किए। चुनाव अधिकारी राकेश गर्ग ने बताया कि मंगलवार नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन है। संवाद
Trending Videos
बार चुनाव के पहले दिन आए चार आवेदन
टोहाना। बार एसोसिएशन के चुनावों को लेकर पहले दिन चार लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया है। जिसके तहत प्रधान पद के लिए एक, उप प्रधान पद के लिए दो तथा एक नामांकन संयुक्त सचिव पद के लिए आया है। नामांकन चुनाव पर्यवेक्षक केवल कृष्ण सिंगला को जमा करवाया।
केवल कृष्ण सिंगला ने बताया कि प्रधान पद के लिए मौजूदा प्रधान सुरेश गिल ने नामांकन किया, उप प्रधान पद के लिए अनुराग जैन व सतबीर सिंह जबकि ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए अंकित भालोटिया ने नामांकन दाखिल किया है। सिंगला ने बताया कि बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों को लेकर 28 फरवरी को मतदान होगा। जिसमें बार के 291 सदस्य भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को नामांकन भरने का अंतिम दिन होगा तथा 11 फरवरी को ही जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी तक आवेदन वापस लिए जा सकेंगे।