in

बारिश में गुरुग्राम बेहाल: अचानक धंस गई सड़क, बीयर से भरा ट्रक गड्ढे में पलटा; वर्क फ्राम होम की एडवाइजरी जारी Latest Haryana News

बारिश में गुरुग्राम बेहाल: अचानक धंस गई सड़क, बीयर से भरा ट्रक गड्ढे में पलटा; वर्क फ्राम होम की एडवाइजरी जारी  Latest Haryana News

[ad_1]

बुधवार को गुरुग्राम समेत दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई। आज भी कई इलाकों में बारिश देखने को मिली है। जहां एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं, लोगों को जलभराव के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। रातभर हुई बारिश के कारण गुरुग्राम में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे कई किलोमीटर तक लोग जाम में जूझते हुए नजर आए। 

Trending Videos

वहीं, गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड पर कल रात से एक ट्रक खाई में फंसा हुआ है। यह खाई तब बनी जब ट्रक के चलते सड़क का एक हिस्सा धंस गया। ट्रक चालक ने कहा, “ट्रक में बीयर की बोतलें भरी हुई हैं। मैं गोदाम जा रहा था। कल रात सड़क पूरी तरह सूखी थी। यहाँ कोई जलभराव नहीं था। हमारा एक और ट्रक और एक डम्पर ट्रक भी यहाँ से गुजरी लेकिन उसके बाद सड़क धंस गई और मेरा ट्रक उसमें गिर गया। कोई घायल नहीं हुआ।”

गुरुग्राम में वर्क फ्राम होम की एडवाइजरी जारी

गुरुग्राम में भारी बारिश को देखते हुए आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुग्राम में बीते 12 घंटों के भीतर रिकॉर्ड 133 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए सभी निजी व कॉर्पोरेट संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे 10 जुलाई 2025 को अपने कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ (घर से काम करने) की अनुमति दें।



[ad_2]
बारिश में गुरुग्राम बेहाल: अचानक धंस गई सड़क, बीयर से भरा ट्रक गड्ढे में पलटा; वर्क फ्राम होम की एडवाइजरी जारी

रोहतक: शहीद पायलट लोकेंद्र सिंह सिंधू का हुआ अंतिम संस्कार  Latest Haryana News

रोहतक: शहीद पायलट लोकेंद्र सिंह सिंधू का हुआ अंतिम संस्कार Latest Haryana News

Nepal flash floods: Nine dead, many stranded; rescue efforts underway Today World News

Nepal flash floods: Nine dead, many stranded; rescue efforts underway Today World News