in

बारिश ने दिया सनराइजर्स हैदराबाद को 440 वोल्ट का झटका, प्लेऑफ से बाहर हुई पैट कमिंस की SRH Today Sports News

बारिश ने दिया सनराइजर्स हैदराबाद को 440 वोल्ट का झटका, प्लेऑफ से बाहर हुई पैट कमिंस की SRH Today Sports News

[ad_1]

SRH have been eliminated: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. मैच रद्द होने से पैट कमिंस की हैदराबाद को करारा झटका लगा है. टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 133 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई. करीब डेढ़ घंटा बारिश हुई. फिर खेलने लायक स्थिति न होने की वजह से अंपायर्स ने मैच रद्द घोषित कर दिया. 

#

नियम के हिसाब से मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दिया गया. दिल्ली की उम्मीदें अभी बाकी हैं, लेकिन हैदराबाद का सफर यहीं समाप्त हो गया. बता दें कि हैदराबाद में रात करीब साढ़े 9 बजे बारिश शुरू हुई थी. बारिश की वजह से ही सनराइजर्स की पारी शुरू नहीं हो सकी. प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हैदराबाद को हर हाल में यह मैच जीतना था. पर अब SRH प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. 

आईपीएल 2025 से अब तक तीन टीमें बाहर हो चुकी है. हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम रही. इससे पहले एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और रियान पराग की राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं. बात करें दिल्ली कैपिटल्स की तो उसके 11 मैचों में 13 प्वाइंट्स हो गए हैं. टीम की उम्मीदें अभी बाकी हैं. अंक तालिका में दिल्ली पांचवें नंबर पर है. 

सिर्फ 133 रन ही बना सकी थी दिल्ली कैपिटल्स 

दिल्ली ने हैदराबाद को 134 रनों का लक्ष्य दिया था. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. करुण नायर खाता खोले बिना ही आउट हो गए. उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया. फिर तीसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस भी सिर्फ 06 रन बनाकर चलते बने. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए अभिषेक पोरेल भी 10 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए. इन तीनों को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा. 

15 रनों पर तीन विकेट गिरे तो सभी को केएल राहुल और कप्तान अक्षर पटेल से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका भी बल्ला नहीं चला. राहुल 14 गेंद में 10 और अक्षर पटेल सात गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए. राहुल को जयदेव उनादकट और पटेल को हर्षल पटेल ने आउट किया. 

29 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद विपराज निगम आए और ट्रस्टन स्टब्स के साथ 33 रनों की साझेदारी की. विपराज रन आउट हो गए. उन्होंने 17 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए. विपराज ने स्टब्स के लिए अपना विकेट कुर्बान किया. 

62 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद आशुतोष शर्मा ने काउंटर अटैक किया. आशुतोष ने 26 गेंद में 41 रन बनाए. उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले. ट्रस्टन स्टब्स 36 गेंद में चार चौकों की मदद से 41 रनों पर नाबाद रहे. दोनों ने 45 गेंद में 66 रन जोड़े. हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इसके अलावा जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा को एक-एक विकेट मिला.



[ad_2]
बारिश ने दिया सनराइजर्स हैदराबाद को 440 वोल्ट का झटका, प्लेऑफ से बाहर हुई पैट कमिंस की SRH

Heavy rains lash parts of Hyderabad on Monday, IPL match temporarily halted Today Sports News

Heavy rains lash parts of Hyderabad on Monday, IPL match temporarily halted Today Sports News

2025 टाटा अल्ट्रोज अपटेडेट इंटीरियर के साथ आएगी:  फ्लश डोर हैंडल वाली भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक, टीजर में दिखा इंटीरियर लुक Today Tech News

2025 टाटा अल्ट्रोज अपटेडेट इंटीरियर के साथ आएगी: फ्लश डोर हैंडल वाली भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक, टीजर में दिखा इंटीरियर लुक Today Tech News