in

बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, कई एकड़ में शिमला मिर्च की फसल बर्बाद Haryana News & Updates

बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, कई एकड़ में शिमला मिर्च की फसल बर्बाद Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

Ambala News: किसान बलजीत सिंह ने लोकल 18 से कहा कि उनके गांव दुराना में ज्यादातर किसान सब्जियों की खेती करते हैं. इस सीजन शिमला मिर्च की खेती किसानों के द्वारा की गई थी. लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के …और पढ़ें

किसान, जो खेतीबाड़ी करके अपना और परिवार का खर्चा निकालता है. आज वह खुद सड़क पर आने की कगार पर पहुंच चुका है. दरअसल बीते दो–तीन दिनों से अंबाला में पड़ रही बारिश के कारण दुराना गांव के किसानों की सब्जियों की फसल पूरे तरीके से खराब हो चुकी हैं. इस सीजन में दुराना गांव की किसानों ने शिमला मिर्च और टमाटर की खेती की थी. इस बार हुई बारिश के बाद शिमला मिर्च के पौधे बिल्कुल खराब हो चुके हैं. उनके ऊपर लगी हुई शिमला मिर्च भी बर्बाद हो चुकी है.

शिमला मिर्च के पौधे सूखने लग गए हैं. अभी फसल की लागत भी किसानों की पूरी नहीं हुई है. किसानों की माने तो उनका कहना है कि यह वह वक्त था. जब फसल से वह अपना मुनाफा और लागत पूरे तरीके से कमा सकते थे. अब ज्यादातर बाकी सभी सब्जियों की फसल इस वक्त फल नहीं देती है.  किसान बलजीत सिंह ने लोकल 18 से कहा कि उनके गांव दुराना में ज्यादातर किसान सब्जियों की खेती करते हैं. इस सीजन शिमला मिर्च की खेती किसानों के द्वारा की गई थी. लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद शिमला मिर्च सड़ना शुरू हो चुका है.

किसानों को हजारों रुपए का नुकसान
इस बार किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. यह वह वक्त है. जब किसानों को शिमला मिर्च से सबसे ज्यादा फायदा पहुंचता है. लेकिन बारिश ने पूरी फसल बर्बाद कर दी है. दुराना गांव से शिमला मिर्च चंडीगढ़ से लेकर कोलकाता तक बेची जाती है. जो फसल फिलहाल बची हैं. वह 20000 से 25000 रुपए में बिकेगी. यह फसल वैसे लगभग प्रति एकड़ 100000 रुपये तक की बिकती थी.  बारिश के कारण 90% शिमला मिर्च की खेती का नुकसान हो गया है. अब इस सीजन ही उनको मुनाफा शिमला मिर्च से मिलना था.

किसानों को सरकार से मिलें मुआवजा
वैसे तो आम दिनों में किसानों को शिमला मिर्च की फसल पर 10 रुपए प्रति किलो कम मिलता है. लेकिन इस समय 20 से 25 रुपये किल फसल का दाम मिल जाता था.फसल को तैयार करने में रोजाना दवाइयों का छिड़काव करना पड़ता है. लेकिन अब इस बारिश के बाद लागत भी वापस नहीं प्राप्त होगी. वह सरकार से यह मांग करते हैं कि किसानों को जल्द इसका मुआवजा मिलना चाहिए,ताकि वह दोबारा से कोई और फसल लगा सके.

homeagriculture

बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, कई एकड़ में शिमला मिर्च की फसल बर्बाद

[ad_2]

Sonipat News: मरम्मत कार्य के चलते तीन वार्डों में नहीं आया पानी Latest Sonipat News

Sonipat News: मरम्मत कार्य के चलते तीन वार्डों में नहीं आया पानी Latest Sonipat News

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज 13% ऊपर ₹835 पर लिस्ट:  प्राइस बैंड ₹740 था, लिस्टिंग के साथ देश की 8वीं सबसे बड़ी फइनेंस कंपनी बनी Business News & Hub

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज 13% ऊपर ₹835 पर लिस्ट: प्राइस बैंड ₹740 था, लिस्टिंग के साथ देश की 8वीं सबसे बड़ी फइनेंस कंपनी बनी Business News & Hub