in

बारामूला से भुज तक…पाकिस्तान ने भारत के 26 जगहों पर किया ड्रोन अटैक, जानें कहां Politics & News

बारामूला से भुज तक…पाकिस्तान ने भारत के 26 जगहों पर किया ड्रोन अटैक, जानें कहां  Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
पाकिस्तान ने 26 जगहों पर किया ड्रोन अटैक

पाकिस्तान ने भारत के कई जगहों पर शुक्रवार को भी ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले किए लेकिन भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने आसमान में ही ड्रोन को मार गिराया। भारत के उत्तर में बारामुल्ला से लेकर दक्षिण में भुज तक, अंतर्राष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं। इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन शामिल हैं। इन स्थानों में बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं।

पाकिस्तानी ड्रोन किए जा रहे हैं ध्वस्त

दुर्भाग्य से, एक सशस्त्र ड्रोन ने फिरोजपुर में एक नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है और सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र की सफाई की गई है।

भारतीय सशस्त्र बल हाई लेवल की सतर्कता बनाए हुए हैं, और ऐसे सभी हवाई खतरों को काउंटर-ड्रोन सिस्टम का उपयोग करके ट्रैक और निपटाया जा रहा है। स्थिति पर कड़ी और निरंतर निगरानी रखी जा रही है, और जहां भी आवश्यक हो, त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

नागरिकों को दी गई सलाह

नागरिकों, खास तौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वालों को सलाह दी जाती है कि वे घर के अंदर ही रहें, अनावश्यक आवाजाही सीमित रखें और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करें। हालांकि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता और एहतियात बरतना जरूरी है।

Latest India News



[ad_2]
बारामूला से भुज तक…पाकिस्तान ने भारत के 26 जगहों पर किया ड्रोन अटैक, जानें कहां

रिलायंस पावर को मार्च तिमाही में हुआ 126 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, खर्च भी घटा Business News & Hub

रिलायंस पावर को मार्च तिमाही में हुआ 126 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, खर्च भी घटा Business News & Hub

भारत के हमले में में आतंकी रऊफ अजहर की मौत पर मातम, डेनियल पर्ल के पिता ने पूछा सवाल Politics & News

भारत के हमले में में आतंकी रऊफ अजहर की मौत पर मातम, डेनियल पर्ल के पिता ने पूछा सवाल Politics & News