in

बाय नाउ पे लेटर- फेस्टिव सीजन में आसान क्रेडिट ऑप्शन: क्या इससे खरीदारी कर्ज के जाल में फंसा सकता है, BNPL के बारे में जानें Business News & Hub

बाय नाउ पे लेटर- फेस्टिव सीजन में आसान क्रेडिट ऑप्शन:  क्या इससे खरीदारी कर्ज के जाल में फंसा सकता है, BNPL के बारे में जानें Business News & Hub

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिवाली-छठ का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस शॉपिंग के लिए पेमेंट का एक मेथड ‘बाय नाउ पे लेटर’ (BNPL) यानी ‘अभी खरीदो, बाद में चुकाओ’ पिछले कुछ साल में काफी पॉपुलर तरीका बन गया है।

किराने से लेकर गैजेट्स तक, एप्स और ऑनलाइन स्टोर्स आपको जीरो या नो कॉस्ट EMI या ‘तीन आसान किश्तों’ का ऑप्शन देते हैं। ये बड़ा आसान लगता है—आज सामान लो, पैसे बाद में धीरे-धीरे चुकाओ।

लेकिन क्या ये सचमुच आपके जेब के लिए सेफ है, या बस कर्ज जमा करने का एक नया तरीका? इस स्टोरी हम इससे जुड़ी हर बात को समझने की कोशिश करेंगे।

BNPL- बस फोन नंबर और पैन कार्ड से लोन

बाय नाउ पे लेटर की सबसे बड़ी बात है कि आपको जो चाहिए काफी जल्दी और बिना किसी झंझट के मिल जाता है। क्रेडिट कार्ड के उलट, BNPL में बस फोन नंबर और पैन कार्ड से काम हो जाता है।

खासकर उन नौजवानों के लिए जो क्रेडिट हिस्ट्री नहीं रखते, ये छोटा-मोटा कर्ज लेने का आसान रास्ता लगता है। लेकिन इसमें दिक्कत ये है कि ये आसानी उतनी ही तेजी से आपमें ज्यादा और गैरजरूरी खर्च करने की आदत डाल देती है।

जीरो या नो कॉस्ट के पीछे छुपे चार्जेज

ज्यादातर BNPL स्कीम्स कहती हैं कि अगर आप टाइम पर पैसे चुका दो तो कोई ब्याज नहीं। लेकिन अगर पेमेंट मिस हो जाए, तो लेट फीस, पेनल्टी, और कभी-कभी तो क्रेडिट कार्ड जितने भारी ब्याज लगते हैं। जो फ्री किश्त का ऑप्शन था, वो अचानक एक महंगा कर्ज बन जाता है।

आपके क्रेडिट स्कोर पर इसका क्या असर होता है?

आप शायद नहीं जानते होंगे लेकिन BNPL के लेन-देन क्रेडिट ब्यूरो को बताए जाते हैं। अगर पेमेंट लेट हुई या मिस हुई तो आपका CIBIL स्कोर नीचे आ सकता है, ठीक वैसे ही जैसे EMI मिस करने पर होता है। वहीं, अगर आप कई एप्स पर BNPL यूज कर रहे हो तो ड्यू डेट्स का हिसाब रखना मुश्किल हो जाता है और आप चुपके-चुपके कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।

लापरवाह लोगों के लिए BNPL कर्ज का जाल

BNPL आपको सबसे ज्यदा दिमागी तौर पर प्रभावित करता है। क्योंकि पैसे तुरंत नहीं देने पड़ते, BNPL आपको जरूरत से ज्यादा खर्च करने के लिए उकसाता है। कई छोटे-छोटे खर्चे जुड़कर बड़ा अमाउंट बन जाते हैं और जब सारी किश्तें एक साथ चुकाने का टाइम आता है तो लोग परेशान हो जाते हैं। इसलिए एक्सपर्ट्स कहते हैं कि BNPL इमरजेंसी में ठीक है, लेकिन अगर आप अनुशासित नहीं हैं तो ये फिसलन भरा रास्ता है।

BNPL को स्मार्टली कैसे यूज करें?

BNPL एक इंस्टैंट क्रेडिट की अच्छी सुविधा है, अगर इसे क्रेडिट कार्ड की तरह सावधानी से इस्तेमाल किया जाए। इसे जरूरी पेमेंट के लिए इस्तेमाल करना, और पेमेंट डेट्स का सख्ती से ध्यान रखाना आपको काफी फायदा दे सकता है।

वहीं, एक साथ कई एप्स पर उधारी लेने से बचना भी जरूरी है। अगर आप इंपल्स शॉपिंग करते हैं तो BNPL से दूर रहना बेहतर है। इसकी जगह आपको डेबिट कार्ड या प्लान्ड क्रेडिट से काम चलाना चाहिए।

———————

ये खबर भी पढ़ें…

पर्सनल लोन के लिए 5 चीजें चेक करते हैं बैंक:क्रेडिट स्कोर से इनकम तक, इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

अगर आपको तुरंत पैसे की जरूरत है और पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको 5 चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। बैंक लोन देने से पहले आपकी 5 जरूरी चीजें चेक करते हैं। ये चीजें लोन अप्रूव होने या रिजेक्ट होने का फैसला करती हैं। यहां हम आपको इन 5 चीजों की डिटेल्स बता रहे हैं…

पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/bnpl-shopping-explained-buy-now-pay-later-credit-score-emi-136162131.html

Indian team to visit U.S. this week for trade talks Today World News

Indian team to visit U.S. this week for trade talks Today World News

Six workers died after mine collapsed in Pakistan’s Khyber Pakhtunkhwa Today World News

Six workers died after mine collapsed in Pakistan’s Khyber Pakhtunkhwa Today World News