in

बायोमीट्रिक ने खोली पोल: परीक्षार्थी खड़ा था बाहर, अंदर पेपर दे रहा था मजदूर भाई, पुलिस ने पहुंचाया जेल Chandigarh News Updates

बायोमीट्रिक ने खोली पोल: परीक्षार्थी खड़ा था बाहर, अंदर पेपर दे रहा था मजदूर भाई, पुलिस ने पहुंचाया जेल Chandigarh News Updates

[ad_1]

#

Arrest
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंजाब सरकार की ओर से निकाली गई क्लर्क और स्टोर कीपर की नौकरी के लिए लिखित परीक्षा में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। परीक्षा देने के लिए आया परीक्षार्थी युवक सेंटर के बाहर इंतजार कर रहा था जबकि मजदूरी करने वाला उसका भाई अंदर पेपर दे रहा था। 

Trending Videos

बायोमीट्रिक ने इन दोनों सगे भाइयों की पोल खोल दी। इस बारे में परीक्षा केंद्र अधीक्षक की ओर से सेक्टर-36 थाने में शिकायत दी गई। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

क्लर्क और स्टोर कीपर पद के लिए थी परीक्षा

दरअसल, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की ओर से रविवार को क्लर्क और स्टोर कीपर पद के लिए शहर के 75 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आयोजकों की ओर से शहर के गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर-36डी में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां फाजिल्का जिले के गांव काठगढ़ निवासी केशकवल सिंह भी लिखित परीक्षा देने के लिए अपने भाई सुरेश के साथ आया था। दोनों भाई नौकरी की तलाश में लंबे समय से परीक्षाओं की तैयारी में जुटे थे। हुआ यूं कि परीक्षा सुरेश की थी लेकिन अंदर सेंटर में उसका भाई केशकवल पहुंच गया। उसने बायोमीट्रिक में हाजिरी दर्ज करवाई और अंदर चला गया। वह परीक्षा में बैठ गया।

ऐसे हुआ खुलासा

इसी दौरान स्कूल के परीक्षा केंद्र में सूचना दी गई कि एक परीक्षार्थी की बायोमीट्रिक पहले से ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान दिए गए बायोमीट्रिक पंच के साथ मैच नहीं हो रह हैं। इसके बाद रोल नंबर के मुताबिक कमरे में बैठे परीक्षा देते युवक केशवकल को फिर से बायोमीट्रिक पंच करवाने के लिए बुलाया गया। वहां पंच मैच नहीं हुआ। इसके बाद सूचना पाते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को उनके हवाले कर दिया गया। 

युवक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह अपने सगे भाई सुरेश की जगह परीक्षा दे रहा था। इसके बाद पुलिस ने परीक्षा केंद्र के बाहर इंतजार कर रहे सुरेश को भी हिरासत में ले लिया और इन दोनों भाइयों के खिलाफ महिला परीक्षा अधीक्षक की शिकायत पर सेक्टर-36 थाने में धारा 319 (2), 318 (4), 338, 336 (3), 340 (2), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया। दोनों आरोपियों को जांच टीम ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि परीक्षा देने वाला आरोपी केशवकल खुद मजदूरी करता है।

#

[ad_2]
बायोमीट्रिक ने खोली पोल: परीक्षार्थी खड़ा था बाहर, अंदर पेपर दे रहा था मजदूर भाई, पुलिस ने पहुंचाया जेल

Viatris’ Indore plant under U.S. FDA scanner, imports of certain products barred  Business News & Hub

Viatris’ Indore plant under U.S. FDA scanner, imports of certain products barred  Business News & Hub

VIDEO : गुरुग्राम के सिविल लाइन चर्च में सांता क्लॉस की ड्रेस में पहुंचे स्कूली बच्चे, ली ये जानकारी  Latest Haryana News

VIDEO : गुरुग्राम के सिविल लाइन चर्च में सांता क्लॉस की ड्रेस में पहुंचे स्कूली बच्चे, ली ये जानकारी Latest Haryana News