in

बाबा वेंगा नहीं AI को लेकर ये भविष्यवाणी हम सबको डरा देगी, 2027 से शुरू होगा ‘महाप्रलय’ Today Tech News

बाबा वेंगा नहीं AI को लेकर ये भविष्यवाणी हम सबको डरा देगी, 2027 से शुरू होगा ‘महाप्रलय’ Today Tech News

[ad_1]

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जहां कई कामों को आसान बना दिया है, वहीं इसके खतरनाक पहलुओं को लेकर अब बड़े दावे और चेतावनी भी दी जाने लगी हैं. गूगल के पूर्व एग्जीक्यूटिव Mo Gawdat ने AI के भविष्य को लेकर जो भविष्यवाणी की है, वह चौंकाने वाली है. उनका कहना है कि आने वाले 15 साल AI इंसानों के लिए नरक जैसे साबित होंगे, और इसका बुरा दौर साल 2027 से शुरू होगा.

AI खत्म कर देगा नौकरियां, बढ़ेगी असमानता

Mo Gawdat ने ‘The Diary of a CEO’ पॉडकास्ट में कहा कि AI सबसे पहले व्हाइट कॉलर जॉब्स को खत्म करेगा. यानी जो नौकरियां पढ़ाई, स्किल और डिग्री के आधार पर मिलती हैं, वे सबसे पहले खतरे में आएंगी. उन्होंने बताया कि उनकी खुद की AI आधारित कंपनी Emma.love पहले 350 लोगों से चलती थी, अब सिर्फ 3 लोग काफी हैं.

उनका कहना है कि AI का फायदा केवल अमीर और ताकतवर लोग ही उठा पाएंगे. गरीब और आम लोगों की नौकरियां छिन जाएंगी. इससे मिडिल क्लास धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा और समाज में एक बड़ा विभाजन पैदा होगा.

लोग खो देंगे जीवन का उद्देश्य, बढ़ेगी मानसिक परेशानी

Mo Gawdat ने चेताया कि जब लोगों की नौकरियां जाएंगी तो वे न सिर्फ अपनी आजीविका, बल्कि जीवन का उद्देश्य भी खो देंगे. इससे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा, अकेलापन बढ़ेगा और समाज में तनाव और दरारें गहरी होंगी. अगर आज सरकारें और समाज AI को लेकर जरूरी कदम नहीं उठाते हैं, तो आने वाले सालों में स्थिति और बिगड़ सकती है.

2040 के बाद आएगा ‘स्वर्ग’ जैसा दौर

हालांकि Gawdat ने उम्मीद की किरण भी दिखाई. उन्होंने कहा कि यह बुरा दौर 2040 तक चलेगा, उसके बाद AI के जरिए एक नया युग शुरू होगा. इस युग में लोग रिपेटिटिव और बोरिंग कामों से मुक्त हो जाएंगे और प्यार, सहयोग और रचनात्मकता से भरे जीवन की ओर बढ़ेंगे, लेकिन ये सब तभी मुमकिन होगा जब आज ही से सही कदम उठाए जाएं.

[ad_2]
बाबा वेंगा नहीं AI को लेकर ये भविष्यवाणी हम सबको डरा देगी, 2027 से शुरू होगा ‘महाप्रलय’

Ambala News: नगर परिषद ने कुत्तों की नसबंदी और बेसहारा गोवंश पकड़ने का शुरू किया काम Latest Haryana News

Ambala News: नगर परिषद ने कुत्तों की नसबंदी और बेसहारा गोवंश पकड़ने का शुरू किया काम Latest Haryana News

Gurugram News: गोगा जी की स्मृति में किया भंडारा  Latest Haryana News

Gurugram News: गोगा जी की स्मृति में किया भंडारा Latest Haryana News