बाबा रामदेव भाजपा के न नेता, न कार्यकर्ता : जयप्रकाश दलाल


संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 04 Feb 2023 09:53 PM IST

 सेक्टर 13 स्थित अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते कृषि मंत्री जेपी दलाल। 

 सेक्टर 13 स्थित अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते कृषि मंत्री जेपी दलाल। 

भिवानी। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अदाणी की कंपनियों व बाबा रामदेव के विवादित बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष पर विदेशी ताकतों से मिले होने के आरोप लगाए हैं। कृषि मंत्री जेपी दलाल शनिवार सुबह अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने बाबा रामदेव के एक धर्म विशेष को लेकर दिए विवादित बयान पर कहा कि बाबा रामदेव भाजपा के न नेता हैं, न कार्यकर्ता। उनका अपना काम है और सबको बोलने का हक है।

वहीं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनावों को लेकर विदेशी ताकतों से मिलकर भ्रम फैला रहा है। विपक्ष ने पहले भी राफेल व सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर ऐसा किया था। उन्होंने कहा कि कुछ गड़बड़ भी हुई है तो अमेरिका की कंपनी को क्या तकलीफ है। इसकी जांच के लिए हमारे देश में कानून है और न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट है। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं को सिरे से नकारते हुए कहा कि मैं लोहारू से विधायक बनकर ही खुश हूं। उन्होंने किरण चौधरी के बीजेपी में आने या लाने को लेकर कहा कि भाजपा में व्यक्ति विशेष का कोई महत्व नहीं है। इस बार तोशाम में जीतेगा वही जो कमल का निशान लेकर आएगा।

.


What do you think?

Bhiwani News: कृषि मंत्री ने कार्यकारी अभियंता को चार्जशीट और एसडीओ को निलंबित करने के आदेश

खास खबर: सरपंचों के विरोध के बावजूद अब ग्राम पंचायतों ने विभाग को भेजे विकास कार्यों के 250 प्रस्ताव