[ad_1]
बाबा बागेश्वर और सहवाग ने खेला क्रिकेट।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों 12 दिन के महाराष्ट्र के प्रवास पर हैं। भिवंडी में कथा के दौरान कई राजनेता और प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी उनके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी बागेश्वर बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान बाबा बागेश्वर और वीरेंद्र सहवाग दोनों ने क्रिकेट भी खेला।

जमकर लगे छक्के-चौके
बाबा बागेश्वर के BPL यानी बाबा प्रीमियर लीग में बाबा बागेश्वर v/s वीरेंद्र सहवाग का मैच हुआ। वीरेंद्र सहवाग बाबा बागेश्वर की गेंद पर छक्का मारते नजर आये तो वीरेंद्र सहवाग की बॉलिंग पर बाबा ने भी जमकर छक्के-चौके लगाए। बता दें कि महाराष्ट्र के भिवंडी में 12 दिनों की कथा में बाबा बागेश्वर के BPL का भी आयोजन किया जा रहा है।
वीरेंद्र सहवाग ने सत्संग का लाभ लिया
सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी बाबा बागेश्वर से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम बालाजी भगवान के दर्शन किए। दर्शन के बाद लगभग एक घंटे तक बाबा बागेश्वर के साथ वीरेंद्र सहवाग ने सत्संग का लाभ लिया। इसके बाद कथा स्थल के बगल में स्थान में क्रिकेट मैच का भी आयोजन हुआ। मैच में पहले वीरेंद्र सहवाग ने बल्लेबाजी की और बागेश्वर महाराज तथा सेवादारों ने बॉलिंग और फील्डिंग की। इसके बाद बागेश्वर महाराज ने भी वीरेंद्र सहवाग की बोलिंग पर जमकर शॉट्स लगाए।
बाबा बागेश्वर का दरबार महाराष्ट्र के मुंबई में भिवंडी इलाके में लगा है। इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा हो रही है। बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में भारी संख्या में भीड़ जुट रही है। बाबा बागेश्वर ने सभी भक्तजनों को इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- “मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन”, वक्फ कानून के खिलाफ अब DMK पहुंची सुप्रीम कोर्ट
फ्लाइट के उड़ते ही महिला की हुई मौत, इंडिगो ने महाराष्ट्र के एयरपोर्ट पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग
[ad_2]
बाबा बागेश्वर ने वीरेंद्र सहवाग के साथ खेला क्रिकेट, जमकर लगे छक्के-चौके, देखें Video – India TV Hindi