{“_id”:”679131869fc49e1ead08c3c9″,”slug”:”rajya-sabha-member-kiran-again-targeted-hooda-bhiwani-news-c-21-hsr1027-550287-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बाप-बेटे ने लोगों से गद्दारी की तो लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया : किरण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनतीं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी।
भिवानी। राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व उनके बेटे दीपेंद्र को निशाने पर लिया। किरण ने कहा कि बाप-बेटे ने लोगों से गद्दारी की तो लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। साथ ही किरण ने कहा कि हरियाणा व यूपी की तरह कांग्रेस दिल्ली में भी खत्म हो गई है।
Trending Videos
किरण चौधरी बुधवार को भिवानी में विजय नगर स्थित आवास पर लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से रूबरू हुईं और हुड्डा व कांग्रेस के साथ केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। किरण ने सबसे पहले दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को 10 साल मौका दिया पर गंदगी व समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ।
किरण चौधरी ने कहा कि दिल्ली मिनी इंडिया है और पीएम मोदी देश को विकसित देश बनाने की नीति पर चल रहे हैं। ऐसे में दिल्ली की जनता भी दिल्ली के विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाएगी।
उन्होंने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर लगे आरोपों पर विपक्ष के सवालों को लेकर राजनीतिक स्तर गिरने की बात कही। इस मामले में जांच चल रही है। वहीं लोहारू में एससी छात्रा के सुसाइड मामले में कांग्रेस विधायक फरटिया पर उठे सवालों पर कहा कि इस मामले की भी सही जांच हो और दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
किरण चौधरी ने 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर कहा कि किसान नेता डल्लेवाल मेडिकल के लिए राजी हो चुके हैं। हरियाणा के किसान मिलते हैं तो वो हरियाणा सरकार की ओर से सभी फसलों पर एमएसपी मिलने से खुश हैं। पंजाब के किसान अपनी सरकार से हरियाणा की तर्ज पर सभी फसलों पर एमएसपी व खाते में पैसे देने की मांग करें।
[ad_2]
बाप-बेटे ने लोगों से गद्दारी की तो लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया : किरण