[ad_1]
हरियाणा के पंचकूला में बाप-बेटे को अमेरिका भेजने के झांसा देकर इमिग्रेशन एजेंट दपंती ने 6 लाख रुपए की ठगी कर दी। पीड़ितों की शिकायत पर पिंजौर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
पंचकूला के जोहलूवाल गांव निवासी गुरविंदर सिंह ने बताया कि नवंबर 2023 में मेरे पास करनपुर गांव के सुखविंदर के माध्यम से पंजाब के मोहाली निवासी पंकज आया था। पंकज मूल रूप से पटियाला के राजपुरा में विकास नगर का रहने वाला है। पंकज ने मुझे बताया कि वह इमिग्रेशन एजेंट है और अपनी पत्नी पूजा के साथ वीजा हब के नाम से विदेश भेजने का ऑफिस चलाता है। पंकज ने पत्नी के दुबई वाले नंबर से मैसेज भेजकर हमें तसल्ली भी करवाई।
हर माह 3 लाख बताई सैलरी
पंकज ने हमें बताया कि अमेरिका में बूढ़े व्यक्तियों के लिए देखभाल करने वालों की आवश्यकता है और वो हमें अमेरिका भेज सकता है। उसने मुझे लालच दिया कि देखभाल करने वाले की उक्त नौकरी से 2-3 लाख रुपये महीने मिलेंगे। उसने मेरे बेटे को भी अमेरिका भेजने को कहा। पंकज ने कहा कि अमेरिका में वेतन के रूप में मेरे बेटे को लगभग 3 लाख रुपये हर महीने मिलेंगे । मैंने बार-बार मना किया परंतु वह बार बार मुझे लालच देता रहा और कहता रहा कि अभी सुनहरा मौक़ा है मेरी ज़िंदगी बदल जाएगी।
शुरूआत में लिए 3 लाख रुपए
पंकज ने कहा कि काम होने से पहले 10 लाख रुपए एडवांस व बाकी की रकम नौकरी की सैलरी से हर माह लेता रहेगा। इस पर मैंने भी हामी भर दी। विश्वास दिलाने के लिए उसने अपना आधार कार्ड भी भेजा। उसने शुरूआत में 3 लाख रुपए मांगे, जो मैंने उसे दे दिए। उसके बाद उसने मुझे मेरे ओर मेरे बेटे के प्राइमरी एप्लीकेशन और गैर-आप्रवासी वीजा आवेदन जमा करने की पुष्टि की प्रति भेजी, जो 19 जनवरी 2024 को पूरा होना दिखाया गया है। पंकज और उसकी पत्नी ने कहा कि आपके आधा काम तो हो गया। जिसके बाद फिर से आरोपी ने हमसे 3 लाख रुपए लिए।
पैसे लेकर बंद किया संपर्क
पंकज ने पैसे लेने के बाद हमसे संपर्क बंद कर दिया। जब मैंने उससे बार-बार काम होने के लिए पूछा तो उसने कहा कि उससे काम नहीं हो पाएगा, पैसे वापस कर देगा। करीब एक साल बीत जाने के बाद भी वह अब पैसे वापस नहीं कर रहा है। दोनों पति-पत्नी ने मिलकर हमसे फ्रॉड किया है।
[ad_2]
बाप-बेटे को अमेरिका का ऑफर, पंचकूला में 6 लाख ठगे: मोहाली का इमिग्रेशन एजेंट, बोला: बुजुर्गों की सेवा का काम, हर माह 2-3 लाख सैलरी – Panchkula News

