in

बादली में विनेश को पहनाया असली सोने का मेडल: कई जगहों पर किया गया सम्मानित, लोग 6 घंटे तक करते रहे इंतजार – Haryana News Latest Haryana News

बादली में विनेश को पहनाया असली सोने का मेडल:  कई जगहों पर किया गया सम्मानित, लोग 6 घंटे तक करते रहे इंतजार – Haryana News Latest Haryana News

[ad_1]

पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से डिसक्वालीफाई हुई विनेश फोगाट भारत में पहुंची। उनका एयरपोर्ट से लेकर बादली तक जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान बादली क्षेत्र में उनका दर्जनों जगह पर मान सम्मान व स्वागत कार्यक्रम हुए।

.

विनेश फोगाट के भारत लौटने पर बाढ़सा गांव, मुंडा खेड़ा गांव, देवरखाना व अन्य बादली गुरुग्राम रोड के आस-पास के गांवों में लोगों ने उनका स्वागत और सम्मान किया। वहीं बादली में युवा समाजसेवी मास्टर मनराज गुलिया और हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के मालिक नवीन राठी ने भी विनेश फोगाट का स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान विनेश फोगाट के साथ बजरंग पुनिया भी मौजूद थे।

सोने का मेडल पहनाकर किया स्वागत
बादली में हुए मुख्य कार्यक्रम में युवा समाजसेवी मास्टर मनराज गुलिया ने विनेश फोगाट को असली सोने से बना मेडल पहनाया। मनराज ने कहा कि विनेश फोगाट को गोल्ड से भी ऊपर अगर कोई मेडल है तो वह मिलना चाहिए।

इस अवसर पर विनेश फोगाट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उन्हें ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी मिलता तो शायद इतना मान सम्मान नहीं मिलता जितना उन्हें अब मिल रहा है। पेरिस ओलंपिक वालों ने गोल्ड मेडल नहीं दिया तो क्या हुआ भारत देश के लोगों का प्यार, सम्मान और आशीर्वाद उनके लिए हजारों गोल्ड मेडलों के बराबर है।

वह किसी भी सूरत में कहीं पर भी देशवासियों और हरियाणा वासियों का मान सम्मान कम नहीं होने देंगी । उनकी पगड़ी को हमेशा ऊंचा रखने का काम करेंगी।

बजरंग पूनिया ने कहा; विनेश फोगाट गोल्ड से भी ऊपर
इस मौके पर बजरंग पूनिया ने कहा कि विनेश फोगाट गोल्ड से भी ऊपर हैं । उससे भी ऊपर अगर कोई मेडल है तो वह विनेश को मिलना चाहिए। लोगों का प्यार, सम्मान और आशीर्वाद किसी गोल्ड मेडल से कम नहीं। एक खिलाड़ी का यही मान, सम्मान और मेडल होता है।

दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर अब तक बादली पहुंचने में उन्हें 6 घंटे का समय लग गया। सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लोगों ने जिस प्रकार सड़कों पर खड़े होकर विनेश फोगाट को प्यार, सम्मान और आशीर्वाद दिया है वह किसी भी मेडल से ऊपर है।

[ad_2]

Source link

75 इंच का जबर्दस्त TV, इसमें डोल्बी साउंड; बिना सब्सक्रिप्शन देख सकेंगे मूवी और लाइव चैनल्स Today Tech News

75 इंच का जबर्दस्त TV, इसमें डोल्बी साउंड; बिना सब्सक्रिप्शन देख सकेंगे मूवी और लाइव चैनल्स Today Tech News

Malayalam film Gaganachari bags special award for outstanding brilliance at the 54th Kerala State Film Awards   Latest Entertainment News

Malayalam film Gaganachari bags special award for outstanding brilliance at the 54th Kerala State Film Awards Latest Entertainment News