in

बाथरूम-किचन की नालियों से आ रहे कनखजूरे? ऐसे करें गायब, अपनाएं ये आसान टिप्स Haryana News & Updates

बाथरूम-किचन की नालियों से आ रहे कनखजूरे? ऐसे करें गायब, अपनाएं ये आसान टिप्स Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

बरसात और गर्मी का मौसम आते ही घरों में कीड़े-मकौड़ों की समस्या बढ़ जाती है, जिनमें सबसे आम है कनखजूरा. ये अक्सर बाथरूम और किचन की नालियों से अंदर आते हैं और घर का माहौल असहज बना देते हैं. लेकिन, सफेद सिरका, चूना, नमक या रिफाइंड ऑयल जैसे घरेलू उपाय अपनाकर इन्हें आसानी से भगाया जा सकता है. साथ ही घर की नियमित सफाई और नमी कम रखने से भी इनसे बचाव किया जा सकता है.

बरसात और गर्मी का मौसम कई तरह से परेशानी वाला होता है. गर्मी और तेज धूप लोगों को परेशान करती है. साथ ही, इस मौसम में कीड़े-मकौड़े भी घरों में घुस आते हैं, जिससे घर की सफाई और स्वास्थ्य के लिए खतरा बढ़ जाता है.

Local18

कनखजूरा एक ऐसा कीड़ा है, जो खासकर गर्मियों में घरों में दिखाई देता है. ये अक्सर बाथरूम और किचन की नालियों या सिंक से अंदर आते हैं. इनमें हल्का ज़हर होता है, लेकिन इनके काटने से गंभीर नुकसान नहीं होता, केवल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

Local18

कनखजूरा भगाने के लिए सफेद सिरका कारगर उपाय है. सिरके में डेटॉल मिलाकर इसे सिंक और नालियों पर डाल दें. इसे बाथरूम में पोछा लगाने के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे घर के आसपास कीड़े टिक नहीं पाएंगे.

Local18

कनखजूरे को दूर करने के लिए चूना भी बेहद कारगर माना जाता है. पानी में चूना मिलाकर इसे स्प्रे बोतल में भरें और सिंक व बाथरूम की नालियों पर छिड़क दें. चूने के पानी के संपर्क में आते ही कनखजूरे मर जाते हैं और घर से दूर रहते हैं.

Local18

रात में अगर कनखजूरे नींद हराम कर दें तो रिफाइंड ऑयल कारगर साबित हो सकता है. इसमें थोड़ी रम मिलाकर पानी में घोल तैयार करें और बाथरूम के कोनों व सिंक पर डाल दें. इसकी गंध से कनखजूरे घर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

Local18

कनखजूरे को घर से दूर रखने के लिए नमक एक आसान और असरदार उपाय है. बाथरूम के ड्रेनेज होल और सिंक पर थोड़ा-सा नमक डाल दें. नमक के संपर्क में आते ही कनखजूरे को जलन महसूस होती है और वह घर में प्रवेश करने से बचता है.

Local18

कनखजूरे से बचने के लिए बाथरूम और किचन की सफाई पर खास ध्यान देना जरूरी है. नालियों और सिंक को हमेशा साफ रखें और घर में नमी कम करने की कोशिश करें. समय-समय पर सिरका, चूना, नमक या तेल के घोल का इस्तेमाल करने से ये कीड़े घर में नहीं टिक पाते और परेशानी से बचाव होता है.

homelifestyle

बाथरूम-किचन की नालियों से आ रहे कनखजूरे? ऐसे करें गायब, अपनाएं ये आसान टिप्स

[ad_2]

रूपनगर में युवक को मारी 7 गोलियां:  गंभीर हालत में चंडीगढ़ PGI रेफर, कार से भागे बदमाश – Ropar (Rupnagar) News Chandigarh News Updates

रूपनगर में युवक को मारी 7 गोलियां: गंभीर हालत में चंडीगढ़ PGI रेफर, कार से भागे बदमाश – Ropar (Rupnagar) News Chandigarh News Updates

दिल्लीवालों अलर्ट हो जाओ! यमुना नदी पर हथिनीकुंड बैराज के 18 गेट खोले गए…राजधानी में बाढ़ का खतरा Haryana News & Updates

दिल्लीवालों अलर्ट हो जाओ! यमुना नदी पर हथिनीकुंड बैराज के 18 गेट खोले गए…राजधानी में बाढ़ का खतरा Haryana News & Updates