in

बाजार में आज फ्लैट कारोबार: सेंसेक्स 10 अंक नीचे 84,450 पर कारोबार कर रहा; मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी, FMCG-IT गिरे Business News & Hub

बाजार में आज फ्लैट कारोबार:  सेंसेक्स 10 अंक नीचे 84,450 पर कारोबार कर रहा; मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी, FMCG-IT गिरे Business News & Hub

मुंबई58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नवंबर महीने में अब तक विदेशी निवेशक ₹8,300.76 करोड़ के शेयर बेच चुके हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹29,798.79 करोड़ की नेट खरीदारी की है।

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी 13 नवंबर को बाजार में फ्लैट कारोबार है। सेंसेक्स 10 अंक गिरकर 84,450 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी प्लैट है, यह 4 अंक नीचे ये 25,880 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 में 18 शेयरों में गिरावट है। टाटा कॉमर्शियल व्हीकल (TMCV), जोमैटो और इंफोसिस के शेयर्स नीचे हैं। एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयर 3.3% तक चढ़ें है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में गिरावट है। NSE के मेटल और रियल्टी सेक्टर में 1% से ज्यादा की तेजी है। FMCG और IT सेक्टर नीचे हैं।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.059% चढ़कर 51,093 पर और कोरिया का कोस्पी 0.11% बढ़कर 4,154 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.66% गिरकर 26,745 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.44% चढ़कर 4,017 पर कारोबार कर रहा है।
  • 12 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.68% बढ़कर 48,255 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.26% गिरा। S&P 500 0.063% चढ़कर बंद हुआ।

12 नवंबर को DIIs ने 5,127 करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 12 नवंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹1,750.03 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹5,127.12 करोड़ की नेट खरीदारी की।
  • नवंबर महीने में अब तक विदेशी निवेशक ₹8,300.76 करोड़ के शेयर बेच चुके हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹29,798.79 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
  • अक्टूबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹2,346.89 करोड़ की शेयर बिक्री की। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹52,794.02 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

बुधवार को 600 अंक चढ़ा था बाजार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 12 नवंबर को सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 84,467 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 181 अंक की तेजी रही। ये 25,876 के स्तर पर पहुंच गया है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी, ऑटो, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में रही।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/flat-trading-in-the-market-today-136406596.html

FBI’s Kash Patel announces China deal to halt Fentanyl precursors Today World News

FBI’s Kash Patel announces China deal to halt Fentanyl precursors Today World News

आपके आईफोन और एंड्रॉयड फोन को कैसे पता चलता है कि हवा खराब है? जानें कहां से लेते हैं डेटा Today Tech News

आपके आईफोन और एंड्रॉयड फोन को कैसे पता चलता है कि हवा खराब है? जानें कहां से लेते हैं डेटा Today Tech News