Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत स्टॉक मार्केट की सपाट चाल के साथ हुई है. हालांकि, एफएमसीजी और आईटी के शेयरों में तेजी के बाद बाजार ने खुद को संभाला और थोड़ी तेजी दिखने लगी. एसएंडपी पर बीएसई सेंसेक्स 289.29 अंक ऊपर चढ़कर 81,241.26 पर पहुंच गया तो वहीं एनएसई का निफ्टी 50 भी 119.15 अंक की उछाल के साथ 24,728.85 के लेवल पर आ गया.
गिरावट पर बंद हुआ बाजार
एक दिन पहले गुरुवार को वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों से पैदा हुए बिकवाली के दबाव में स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 645 प्वाइंट गिर गया तो वहीं निफ्टी में 204 अंक फिसल गया. मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और अमेरिका में ऋण चिंताओं का असर भारतीय बाजारों पर देखा गया है.
BSE का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 644.64 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,951.99 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,106.71 अंक गिरकर 80,489.92 के स्तर तक आ गया था. NSE का मानक सूचकांक निफ्टी भी 203.75 अंक यानी 0.82 प्रतिशत गिरकर 24,609.70 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.
एशियाई बाजार में बढ़त
इधर, शुक्रवार को एशियाई बाजार में तेजी दिखा.जापान का निक्केई में 0.80 प्रतिशत ऊपर चढ़ा, जबकि व्यापक टॉपिक्स 0.71 प्रतिशत उछला. कोस्पी 0.12 प्रतिशत के साथ छलांग लगाया तो वहीं एएसएक्स 200 में 0.36 की बढ़ोतरी दिखी. गौरतलब है कि वैश्विक वित्तीय बाजार पर अमेरिका और जापान में बॉन्ड यीज (ब्याज दर) में तेज वृद्धि का असर पड़ा है. अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में बड़ी तेजी देखने को मिली है, 30 वर्षीय बॉन्य यील्ड 5.14 प्रतिशत तक पहुंतच गई है तो वहीं 10 वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4.52 प्रतिशत पर है. ऐसे में ये अमेरिका के कर्ज के स्तर को लेकर चिंताएं बढ़ा रहा है.
Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-today-23-may-2025-nse-bse-sensex-nifty-know-updates-2949048