in

बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को दी बिना शर्त माफी, कहा- उसे बनाया गया निशाना, जानें आरोप – India TV Hindi Today World News

बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को दी बिना शर्त माफी, कहा- उसे बनाया गया निशाना, जानें आरोप – India TV Hindi Today World News
#

[ad_1]

Image Source : AP
जो बाइडेन और उनके बेटे हंटर

अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से जाते-जाते जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को माफ कर दिया, जिससे उन्हें संभावित जेल की सजा से राहत मिल गई। निवर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन ने रविवार को हंटर के खिलाफ पूर्ण और बिना शर्त माफी जारी की है। बाइडेन की ओर से तर्क दिया गया कि उन्हें सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे उनके बेटे हैं।

#

न्याय प्रणाली में करता हूं विश्वास- बाइडेन

जो बाइडेन ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में एक सरल सिद्धांत का पालन किया है। वे हमेशा निष्पक्ष रहेंगे। इसके साथ ही कहा, ‘ मैं न्याय प्रणाली में विश्वास करता हूं। मेरा यह भी मानना ​​है कि कच्ची राजनीति ने इस न्यायिक प्रक्रिया को संक्रमित कर दिया है। इससे न्याय का हनन हुआ है। जब मैंने यह निर्णय ले लिया है तो इसमें देरी करने का कोई मतलब नहीं था।’

20 जनवरी को बाइडेन छोड़ेंगे राष्ट्रपति का पद

जो बाइडेन 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति का पद छोड़ देंगे। डोनाल्ड ट्रंप इस पद पर बैठ जाएंगे। ऐसे में जो बाइडेन द्वारा अपने बेटे हंटर के खिलाफ माफीनामा जारी करना, अमेरिका में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हटंर बाइडेन पर ये है आरोप

बता दें कि जो बाइडेन के बेटे हंटर को इस साल की शुरुआत में बंदूक और टैक्स के आरोपों में दोषी ठहराया गया था। उन्हें जल्द ही कैलिफोर्निया के डेलॉन में पेश होना था। जहां उन्हें लंबी जेल की सजा हो सकती थी।

टैक्स चोरी और बंदूक खरीदने के मामले में दोषी

हंटर को जून में डेलावेयर फेडरल कोर्ट में 2018 में बंदूक खरीदने के मामले में दोषी ठहराया गया था। उन पर आरोप था कि हंटर ने यह दावा करके झूठ बोला था कि वह अवैध रूप से नशीली दवाओं के आदी नहीं थे। इसके साथ ही हंटर पर 1.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर के टैक्स का भुगतान करने में विफल रहने का आरोप भी लगा था।

Latest World News



[ad_2]
बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को दी बिना शर्त माफी, कहा- उसे बनाया गया निशाना, जानें आरोप – India TV Hindi

लखनऊ के क्राउड ने जीता लक्ष्य सेन का दिल:  सिंधु बोलीं- लॉस एंजिल्स ओलिंपिक दूर की बात; गोल्ड ने बढ़ाया गायत्री-जॉली का कॉन्फिडेंस – Lucknow News Today Sports News

लखनऊ के क्राउड ने जीता लक्ष्य सेन का दिल: सिंधु बोलीं- लॉस एंजिल्स ओलिंपिक दूर की बात; गोल्ड ने बढ़ाया गायत्री-जॉली का कॉन्फिडेंस – Lucknow News Today Sports News

US President Joe Biden pardons son Hunter in 2 cases despite previous pledges not to Today World News

US President Joe Biden pardons son Hunter in 2 cases despite previous pledges not to Today World News